ग्राफिक एरा के छात्र एयरपोर्ट में करेंगे इंटर्नशिप, एयरपोर्ट अथॉरिटी से किया एमओयू
ग्राफिक एरा के मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं अब एयरपोर्ट में इंटर्नशिप कर पाएंगे। इसके लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के बीच एक एमओयू किया गया। एमओयू के तहत ग्राफिक एरा में एयरपोर्ट एंड एयरलाइन मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ बीबीए व एमबीए कर रहे छात्र-छात्राएं देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स में इंटर्नशिप कर सकेंगे। इस दौरान इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स उन्हें ट्रेनिंग देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एमओयू पर ग्राफिक एरा की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. दिनेश कुमार जोशी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की ओर से जनरल मैनेजर (एचआर) ट्रेनिंग, गिरीश कुमार ने हस्ताक्षर किए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।