ग्राफिक एरा में स्टार्टअप का कृषि को एआई से जोड़ने का प्रयास
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा टीबीआई के स्टार्टअप हाइड्रोएग्रिक्स एआई और भारतीय कृषि अनुसंधान के बीच भारत में तकनीकी नवाचार और स्मार्ट कृषि को बढ़ावा देने के लिए एमओए किया गया है। इस एमओए के तहत कृषि को नई दिशा देने के लिए इस सहयोग से विकसित होने वाला एआई आधारित स्वचालित न्यूट्रिएंट डोजिंग सिस्टम खेती को अधिक सटीक, कुशल और टिकाऊ बनाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह तकनीक पीएच, ईसी, तापमान और जल गुणवत्ता का रियल टाइम विश्लेषण कर पौधों की वृद्धि और आवश्यकता अनुसार पोषक तत्वों की स्वचालित आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही आईओटी और मोबाइल कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से खेती का कहीं दूर से भी संचालन संभव हो पाएगा। यह पहल न केवल हाइड्रोपोनिक्स और शहरी खेती को बढ़ावा देगी बल्कि किसानों और आधुनिक कृषि उद्यमियों को भविष्य की स्मार्ट और जलवायु रेजिलिएंट कृषि की ओर अग्रसर भी करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस एमओए पर हस्ताक्षर भारतीय कृषि अनुसंधान के संयुक्त निदेशक डा. सी. विश्वनाथन, हाइड्रोएग्रिक्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. अभिषेक शर्मा और सह संस्थापक भानु शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




