ग्राफिक एरा का मैनकाइंड एग्रीटेक से एमओयू, छात्रों को दिया जाएगा उद्योग जगत का व्यावहारिक ज्ञान

माइक्रोबायोलॉजी के छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत का व्यावहारिक ज्ञान देने के लिये ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने मैनकाइंड एग्रीटेक के साथ एमओयू किया। इस एमओयू के तहत ग्राफिक एरा और मैनकाइंड एग्रीटेक लेक्चर्स के आयोजन, छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट, रिसर्च, शिक्षा यात्रा, सेमिनार, लघु पाठ्यक्रम आदि के माध्यम से सहयोग करेंगे। दोनों संस्थान अपने सहयोगात्मक परियोजनाओं के लिये सामग्री और जानकारियों का आदान-प्रदान करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एमओयू पर ग्राफिक एरा की ओर से कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह और मैनकाइंड एग्रीटेक की ओर से जनरल मैनेजर डा. अनुपम आचार्य ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर ग्राफिक एरा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी डा. अंजु रानी, कार्डिनेटर डा. देवाशीश मित्रा, मैनकाइंड एग्रीटेक के सीनियर ऑफिसर अभिनोबो चक्रवर्ती, क्वालिटी कन्ट्रोल ऑफिसर प्रीतपाल सिंह सैनी और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।