ग्राफिक एरा में मूट कोर्ट प्रतियोगिता, तन्मय भट्ट बने बेस्ट स्पीकर
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पांचवें इंट्रा यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कानूनी मुद्दों पर तर्क प्रस्तुत कर अपने कानूनी कौशल का प्रदर्शन किया। तन्मय भट्ट ने बेस्ट स्पीकर का खिताब अपने नाम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को न्याय कार्यप्रणाली की गहराई को समझने का अवसर और अदालती कार्यवाही का व्यावहारिक अनुभव मिला। निर्णायक मंडल में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एडवोकेट सुमित धवन और एडवोकेट योगेश सेठी शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के तर्क, प्रस्तुतीकरण और कानूनी विश्लेषण के आधार पर मूल्यांकन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में बीए एलएलबी थर्ड सेमेस्टर की शगुन नौटियाल और निधि डंगवाल ने पहला और बीए एलएलबी फस्र्ट सेमेस्टर के तन्मय भट्ट और दिव्यांश कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं बेस्ट स्पीकर का खिताब तन्मय भट्ट और बेस्ट मेमोरियल का खिताब नकुल और संगिनी ने अपने नाम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ ने किया। प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ लॉ के हेड डा. विवेक गोयल के साथ डा. अनुपम ठाकुर, डा. मान्या गुप्ता, अंकित पुरोहित, स्तुति भण्डारी, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




