ग्राफिक एरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, सतत् नवाचार है भविष्य की आवश्यकता
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सतत् विकास लक्ष्यों में रसायन विज्ञान की भूमिका पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने विभिन्न रासायनिक प्रक्रियाओं, पर्यावरण संरक्षण, नवीन पदार्थों के विकास और सतत् तकनीकी नवाचारों पर विचार-विमर्श किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में तकनीकी सत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन, ग्रीन केमिस्ट्री, सतत् रासायनिक नवाचार, हाइड्रोकार्बन उद्योग में पर्यावरण-अनुकूल विकल्प, ऊर्जा संरक्षण तकनीकें, जैव-रासायनिक विश्लेषण, पॉलिमर साइंस, कैटलिसिस और औद्योगिक प्रक्रियाओं की दक्षता बढ़ाने जैसे विविध और प्रासंगिक विषयों पर सौ से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए। देश-विदेश के वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने सम्मेलन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट ने किया। सम्मेलन में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम के चीफ साइंटिस्ट डा. राजकुमार सिंह, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की हेड डा. अभिलाषा मिश्रा, डा. भावना, डा. वसीम अहमद, डा. अरुणिमा नायक, डा. हरीश चंद्र जोशी समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डा. रेखा गोस्वामी ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



