ग्राफिक एरा हास्पिटल ने कांवली में लगाया मल्टी स्पेशियलिटी शिविर

देहरादून में ग्राफिक एरा अस्पताल ने कांवली रोड पर लायंस हास्पिटल में विशेषज्ञों की मुफ्त सेवाएं उपलब्ध कराई। शिविर में 200 से अधिक मरीजों का परिक्षण करके दवाएं दी गईं। इस शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल के ऑर्थोपेडिक डा. विशाल गुप्ता, न्यूरोलॉजिस्ट डा. नेहा अग्रवाल, ईएनटी डा. परविन्दर सिंह, ओफथाल्मोलोजिस्ट डा. मनु भरद्वाज, जनरल फिजिशियन डा. स्वपनिल ने मरीजों की जांच की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. नितिन बंसल ने शिविर के आयोजन के लिए लायंस क्लब को साधुवाद देते हुए ग्राफिक एरा हास्पिटल में उपलब्ध नवीतम तकनीकों और विशेषज्ञ सेवाओं की जानकारी दी। शिविर में परिक्षण के दौरान कई व्यक्ति मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। इन मरीजों को ग्राफिक एरा अस्पताल निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करेगा। शिविर में लायंस क्लब के अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष डा. अवधेश गुप्ता, सेक्रेटरी मनोज और लायंस हास्पिटल के चेयरमैन अशुतोष गोयल भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।