ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल को 11वीं और 12वीं की मान्यता
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/02/global.png)
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में इस साल 11वीं कक्षा में भी एडमिशन शुरू हो जाएंगे। काउंसिल फॉर दा इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल को विभिन्न विषयों में 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए अनुमति दे दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए कम्पयूटर साइंस, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स, मैथ, बिजनेस स्टडीज, एकाउंट्स, कामर्स, इकोनामिक्स, साइकोलाॅजी, ज्योग्राफी, इंग्लिश, हिन्दी, संस्कृत, हिस्ट्री, आर्ट, फिजिकल एजुकेशन, सोशयली यूसफुल प्रोडक्टिव वर्क एण्ड कम्युनिटी सर्विस विषयों को काउंसिल ने अनुमति दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीआईएससीई की टीम ने स्कूल के भवनों, शिक्षकों की योग्यता, प्रबन्धन, पाठ्यक्रम व अन्य शैक्षिक सुविधाओं का गहन निरीक्षण करने के बाद यह मान्यता दी है। स्कूल को सीआईएससीई से 12वीं तक की मान्यता मिलने के बाद अब छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/02/global1.png)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/01/bhanu1-150x150-1.webp)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।