ग्राफिक एरा में नए करियर ट्रेंड्स पर चर्चा, विशेषज्ञों ने दी नए अवसरों की जानकारी
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में करियर काउंसलिंग वीक का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को बदलते प्रोफेशनल परिदृश्य, उभरते सेक्टर्स और नए अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साइंटिस्ट डॉ. सिबाशिष दाश ने कहा कि देश में वैज्ञानिक अनुसंधान ढांचे को मज़बूत करने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की वैश्विक साझेदारियों को सशक्त बनाने की आवश्यकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत सरकार के बायोरेक की मुख्य प्रबंधक डॉ. पूनम सिंह ने ने कहा कि छात्रों को नवाचार आधारित परियोजनाओं में भाग लेने, रिसर्च स्किल विकसित करने और स्टार्टअप इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की सलाह दी। करियर काउंसलिंग वीक के तहत छात्रों को मॉक इंटरव्यू, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, बॉडी लैंग्वेज ट्रेनिंग सेशन और प्लेसमेंट तैयारी के प्रशिक्षण दिए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने किया। कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर डॉ संतोष एस सर्राफ, कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा, डिपार्टमेंट हेड डॉ विनोद कुमार, क्लीनिकल एवं आर्मी डाइटिशियन दीपशिखा गर्ग समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहें। कार्यक्रम का संचालन सलोनी जोशी ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




