ग्राफिक एरा ने फिर साबित की श्रेष्ठता, केंद्र की अटल नवाचार रैंकिंग में एक्सीलेंट घोषित, एलुमिनाई एसोसियेशन ने दी 32.4 लाख की सहायता

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अटल नवाचार रैंकिंग- 2021 में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को एक्सीलेंट बैंड में शामिल किया है। केंद्रीय शिक्षा सचिव के संजय मुर्थी, शिक्षा मंत्रालय के चीफ इनोवेशन ऑफिसर डॉ अभय जेरे और एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने ग्राफिक एरा को अटल नवाचार रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर यह गौरवपूर्ण स्थान मिलने का प्रमाण पत्र जारी किया है।
अटल नवाचार रैंकिंग 2021 में एक्सीलेंट घोषित की जाने वाली ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी उत्तराखंड राज्य की अकेली यूनिवर्सिटी है। ग्राफिक एरा में स्थित टेक्निकल बिजनेट इन्क्यूबेटर (टीबीआई) में दुनिया की सबसे छोटी ईसीजी मशीन तैयार किए जाने से लेकर अब तक ग्राफिक एरा के शिक्षक एक के बाद एक नई खोजों के तोहफे दुनिया को दे रहे हैं। टाइड फाइड को डाइगनोस करने के लिए दुनिया में अपनी तरह की पहली किट बनाकर ग्राफिक एरा के शिक्षकों ने बिडाल टेस्ट के नतीजों को लेकर होने वाले संशयों को खत्म करने वाला उपहार दिया है।
इसके बाद ग्राफिक एरा ने गन्ने के रस से सेंसर में इस्तेमाल होने वाला मैम्बरेन बनाने की तकनीक खोजने में कामयाबी पाई है और फिर नैनो कम्पोजिट मैम्बरेन बनाने की विधि खोज निकाली। केंद्र सरकार ने इन नई खोजों के पेटेंट ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के नाम से दर्ज कर लिये हैं।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा नई खोजों के लिए शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को कई तरह से प्रोत्साहन देता है। साथ ही यूनिवर्सिटी में नई खोजों के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, बेहतरीन सुविधाएं और उच्च शिक्षित व अनुभवी फैक्लटी हैं। उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बधाई देने के साथ ही इस दिशा में लगातार आगे बढ़ने का आह्वान किया। कुलपति डॉ एच एन नागराजा ने कहा कि उत्तराखंड में ग्राफिक एरा में बड़े स्तर पर रिसर्च और नई खोजों का काम हो रहा है। केंद्र सरकार ने एक्सीलेंट श्रेणी देकर इस बेहतरीन कार्य पर अपनी मुहर लगाई है।
ग्राफिक एरा एलुमिनाई एसोसियेशन ने दी 32.4 लाख की सहायता
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के संगठन ने कोरोना के कारण दिवंगत पूर्व छात्रों के परिवारों की मदद के लिए 32.40 लाख रुपये दिए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में ग्राफिक एरा के कई पूर्व छात्रों का निधन हो गया था। ये सभी विभिन्न कम्पनियों में कार्यरत थे।
अर्निंग सदस्य की मौत के बाद परिवारों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए ग्राफिक एरा एलुमिनाई एसोसियेशन के आह्वान पर 32.40 लाख रुपये एकत्र किए गये। देश विदेश में कार्यरत पूर्व छात्र-छात्राओं ने यह धनराशि दी। एलुमिनाई एसोसियेशन ने पीड़ित परिवारों को यह धनराशि उपलब्ध करा दी है। इसके अलावा ग्राफिक एरा ने कोरोना के कारण दिवंगत एचओडी के परिवार को 15 लाख रुपये की सहायता राशि भेंट की है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।