ग्राफिक एराः एयरोडायनेमिक डिजाइन तकनीक बढ़ाती हैं विमान की दक्षता
आईआईटी कानपुर के प्रो. संजय मित्तल ने कहा कि सही सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ किया गया एयरोडायनेमिक डिजाइन न केवल उड़ान को बेहतर बनाता है, बल्कि देश के तकनीकी भविष्य को भी नई ऊँचाइयों तक ले जाता है। वह आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में छात्र -छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रो. मित्तल ने कहा कि सटीक डिजाइन तकनीकें विमान की दक्षता और प्रदर्शन को नई ऊँचाइयों तक ले जाती हैं। प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्होंने एयरोडायनामिक शेप ऑप्टिमाइजेशन से संबंधित प्रमुख अवधारणाओं पर प्रकाश डाला। प्रो. मित्तल ने एयरफॉइल्स और विंग्स के डिजाइन में कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनेमिक्स, आधुनिक कम्प्यूटेशनल टूल्स, ऑप्टिमाइजेशन तकनीकों और फिजिक्स आधारित मॉडलिंग की भूमिका को स्पष्ट किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सत्र का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने किया। सत्र में डिपार्टमेंट के हेड डा. सुधीर जोशी के साथ डा. विजय पाटीदार, डा. कुमार गौरव, डा. पुष्पेंद्र कुमार, डा. चंद्र किशोर, प्रभात सिंह, आलोक कुमार अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



