दादा की हुई मौत, अगले दिन पोते की गोली मारकर हत्या, 26 अप्रैल को थी शादी, पूर्व प्रेमिका के परिजनों पर आरोप

शुक्रवार की देर शाम घर से बाहर बुलाकर एक युवक को बाइक सवार कुछ दूर ले गए और उन्होंने उसे गोली मार दी। इस मामले में युवक के परिजनों ने उसकी पूर्व प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। घटना के बाद से ही गांव में आक्रोश है। एक दिन पहले ही युवक के दादा की मौत हुई थी। खास बात यह है कि युवक की 26 अप्रैल को शादी थी। दूल्हा बनने के पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।
मामला उत्तर प्रदेश में देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम करजहां गांव का है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी बाइक से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र समेत पुलिस के अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
बताया गया है कि गांव के 22 वर्षीय विश्वजीत उर्फ रंटू पुत्र बुच्चू प्रसाद शाम को अपने घर पर थे। इस बीच बाइक से गांव के ही दो युवक आए और बुलाकर गांव के बाहर स्थित आटा चक्की के पास ले गए। इस बीच बाइक सवारों ने रंटू के चेहरे के समीप गोली मार दी। इससे रंटू की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि हत्या में रंटू की पूर्व प्रेमिका के परिवार के लोगों ने उसकी हत्या कराई।
रंटू के दादा तपेसर का गुरुवार की सुबह निधन हो गया था। रंटू के साथ ही गांव के लोग अंतिम संस्कार में गौरा घाट पर गए और दोपहर को अंतिम संस्कार कर घर लौट आए। शाम को अन्य कर्मकांड करने की तैयारी चल रही थी। इस बीच गांव के ही दो युवक आए और ले जाकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र का कहना है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस टीम जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।