गणतंत्र दिवस पर एसआरएचयू में निकाली गई भव्य झांकियां, कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने फहराया तिरंगा
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने तिरंगा फहराया साथ ही परेड की सलामी ली। इस दौरान विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम्य विकास विभाग (आरडीआई) की ओर से भगवान राम के राज्याभिषेक पर आधारित विशेष झांकी निकाली गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हिमालयन हॉस्पिटल में एक लाख 15 हजार से ज्यादा मरीजों का आयुष्मान के तहत निशुल्क उपचार किया गया। डॉ.धस्माना ने बताया कि देशभऱ में आयुष्माना योजना के तहत उपचार देने में हिमालयन हॉस्पिटल पहले नंबर पर है। छात्र-छात्राओं से भी अपने माता-पिता के विश्वास व मान बनाए रखने का आह्वान किया। विश्वपटल पर पहचान बनाने के लिए रिसर्च स्कॉलर को हर संभव मदद दी जाएगी। पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्थान में विभिन्न योजनाओं पर काम कर रहा है। इस दौरान डॉ. विजेंद्र चौहान, डॉ. रेनू धस्माना, डॉ. सुनील सैनी, डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. रेनू धस्माना आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।