उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति आरएस चौहान को राज्यपाल ने दिलाई शपथ
उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान को आज राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पद (विपिबम) की शपथ दिलाई। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन की सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त था तब से न्यायमूर्ति रवि कुमार मलिमथ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे। मलिमथ का हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में तबादला हुआ है। वहीं, तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान का उत्तराखंड के लिए तबादला हुआ था।
आज सुबह करीब 11.40 बजे आयोजित समारोह में राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति श्री जस्टिस आरएस चौहान को पद (विपिबम) की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भारत के राष्ट्रपति की ओर से जारी मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस चौहान की स्थानांतरण की अधिसूचना पढ़ी। कार्यक्रम लगभग 5 मिनट चला। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों के लिए सूक्ष्म स्वल्पाहार का आयोजन भी था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, अरविन्द पाण्डेय, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंस कपूर, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव राज्यपाल बृजेश संत, हाईकोर्ट नैनीताल के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी, विधि परामर्शी राज्यपाल कहकशाँ खान, अपर सचिव राज्यपाल जितेन्द्र कुमार सोनकर सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर स्थान्तरित होकर आए न्यायमूर्ति राघवेंद्र चौहान का जन्म दिसम्बर 1959 को राजस्थान में हुआ। उन्होंने स्नातक की डिग्री 1980 में अमेरिका के आर्काडिया विश्वविद्यालय से और लॉ की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय से 1983 में हासिल की। 2005 में वे राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए। 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट स्थान्तरण के बाद वे 2018 में हैदराबाद हाईकोर्ट में जज बने और तेलंगाना अलग राज्य बनने के बाद वहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए। जून 2019 में तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद उन्होंने न्याय प्रणाली में सुधारों की शुरुआत की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।