दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सरकार के कदम, कल से प्राइमरी स्तर के स्कूल बंद, 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सरकार ने कई कदम उठाए हैं। दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के अंतिम चरण के तहत केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति द्वारा अनुशंसित प्रतिबंधों को लागू करने का निर्णय लिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण-रोधी उपायों के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए समिति का गठन किया है। साथ ही दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे। निजी कार्यालयों से भी इसका अनुसरण करने की सलाह दी गई है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ऐलान किया है कि देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए प्राइमरी स्तर तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)सरकार के फैसलों में दिल्ली में हॉटस्पॉट्स पर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। राजस्व आयुक्त बाजारों और कार्यालयों के लिए समयबद्ध योजना तैयार करेंगे। 50% दिल्ली सरकार के कर्मचारी घर से काम करें, निजी कार्यालयों को भी ये नियम पालन करने की सलाह दी गई है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण विरोधी प्रतिबंधों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए 6 सदस्यीय पैनल का गठन किया है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



