कोविड काल में स्वास्थ्य महकमे में सेवा देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा तत्काल बहाल करे सरकारः सूर्यकांत धस्माना
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कोविडकाल में प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले कर्मियों की सेवाओं को सरकार तत्काल बहाल करे।

राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों, दून मैडिकल कालेज व कोविड सेंटरों में मरीजों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से उनके कैम्प कार्यालय में मुलाकात की। उस पर धस्माना ने फोन पर स्वास्थ मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से वार्ता की। उन्होंने कहा कि ऐसे 2200 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड की तीनों लहरों में उपनल, पीआरडी व अन्य संस्थाओं के माध्यम से राज्य भर के सरकारी अस्पतालों व कोविड केंद्रों में नर्स, वार्ड बॉय, लैब टैक्नीशियन के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से उनकी सेवाएं तत्काल बहाल करने की मांग की।
धस्माना ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर मंद पड़ते ही सरकार ने इन स्वास्थ्य कर्मियों को दूध से मक्खी की तरह निकाल दिया। जो बहुत अन्याय पूर्ण व दुर्भाग्यपूर्ण भी है। स्वास्थ्य मंत्री से उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिनों से ये स्वास्थ्य कर्मी आंदोलनरत हैं व धरने पर बैठे हैं। उन्होंने मंत्री से कहा कि बरसात के मौसम में सरकार की ओर से निर्धारित धरना स्थल है, वह अपने आप में नरक से कम नहीं है। वहां जिन परिस्थितियों में ये स्वास्थ्य कर्मी बैठे हैं, वो सरकार व स्वास्थ्य विभाग की इन स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति उदासीनता दर्शाता है ।अतः सरकार को तत्काल इनके मामले में कार्यवाही करते हुए इनके समायोजन पर फैसला करना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने धस्माना को बताया कि इस संबंध में उनकी ही अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय मंत्रिमंडलीय कमेटी बनाई गई है। जो बहुत शीघ्र इन स्वास्थ्य कर्मियों के समायोजन के लिए कोई रास्ता निकालेगी। धस्माना को मांग पत्र देने पहुंचे स्टेट फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स यूनियन के मुख्य सलाहकार प्रशांत नौटियाल, कोषाध्यक्ष श्रुति रावत, अवतार भंडारी प्रमुख रूप से थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।