इनकी भी सुन लो सरकार, होने लगे हैं संक्रमित, बंद हो सकती है घरेलू गैस की होम डिलीवरी

घर घर जाकर जान जोखिम में डालने वाले रसोई गैस के डिलीवरी मैन की सुध न तो गैस कंपनियां ही ले रही हैं और न ही सरकार ने इनकी तरफ ध्यान दिया। यदि सरकार इनकी तरफ ध्यान देती तो उन्हें कभी का कोरोना वॉरियर्स घोषित किया जाता। ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना के टीके लगाए जाते। घर घर जाने वाले ये सप्लायरकर्ता अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। ऐसे में गैस ऐसेंसी संचालकों के पास होम डिलीवरी बंद करने का विकल्प रह गया है।
यहां बात हो रही है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की। उत्तराखंड में घरेलू गैस की 156 एजेंसियां हैं। इनमें 34 एजेंसी देहरादून में है। एक एजेंसी में 15 से लेकर 25 तक का स्टाफ है। इन एजेंसियों में काम करने वाले स्टाफ के साथ ही घर घर घरेलू गैस लेकर जाने वाले डिलीवरीमैन को ना तो कंपनी की सुविधा दे रही है और न ही सरकार की तरफ से कोई सुविधा है। ना ही उनके पास दस्ताने हैं और ना ही मास्क। हैंड सैनिटाइजर भी शायद उनके पास हो। ऐसे में गैस एजेंसी के ये सप्लायरकर्ता करोना से संक्रमित होने लगे हैं।
उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल के मुताबिक इस वक्त वे खुद भी कोरोना पीड़ित हैं। अन्य ऐसेसियों में भी बुरा हाल है। सप्लायरकर्ता घर घर जाने से मना करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि कई गैस एजेसियों के संचालकों ने अध्यक्ष होने के नाते उन्हें सूचना दी कि होम डिलीवरी संभव नहीं हो पा रही है। ज्यादातर स्टाफ संक्रमित हो गया है।
उन्होंने बताया कि देहादून में ही अनिकेत इंडेन गैस एजेंसी में ऑफिस स्टाफ के कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। तीन अन्य कर्मचारियों की तबीयत भी ठीक नहीं है। लोग काउंटर पर पहुंचते हैं। ऐसे में वहां बैठे कर्मचारी को भी खतरा रहता है। गैस कंपनियां भी कोई सहायता नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि संक्रमण नहीं थमा तो होम डिलीवरी बंद करके गैस गोदाम से ही सिलेंडर देने की व्यवस्था की जाएगी।
उत्तराखंड में कोरोना ने फिर बनाया रिकॉर्ड
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का एक दिन का फिर से रिकॉर्ड टूटा। मंगलवार 20 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 24 घंटे के भीतर 3012 नए संक्रमित मिले। वहीं, 27 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 17 अप्रैल को सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे। उस दिन 2757 नए संक्रमित मिले थे। साथ ही 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड के 106 स्थानों पर लॉकडाउन लगाया गया है।
मंगलवार को 734 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, अब प्रदेश में 21014 कुल एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 129205 हो गई है। इनमें 103633 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1919 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। एक दिन में सर्वाधिक देहरादून में 999 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 796, उधमसिंह नगर में 565, नैनीताल में 258, टिहरी जिले में 137 संक्रमित मिले।
106 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 हो गई है। इन क्षेत्र में पूरी तरह से लॉकडाउन है। व्यापारिक, धार्मिक, सामाजिक गतिविधियां वहां पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। घर के एक सदस्य को ही आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इनमें देहरादून में 47, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में 35, पौड़ी में तीन, उत्तरकाशी में पांच, उधमसिंह नगर में एक, चंपावत में पांच, चमोली में एक कंटेनमेंट जोन हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।