गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने दी आंदोलन की चेतावनी

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी मांगों के लिए सरकार से दो दो हाथ करने का मन बना लिया है। सरकारी पेंशनर्स ने एकजुट होकर आठवें वेतन आयोग के गठन और पेंशन रिवीजन सहित पेंशनर्स के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा नीति बनाने की मांग पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रसार प्रशिक्षण केंद्र गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की की बैठक में न्यायोचित मांगों के लिए एकमत आंदोलन करने का फैसला किया है। ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष बीपी चौहान की अध्यक्षता और महामंत्री जेपी चाहर के संचालन में हुई। बैठक में अन्य पेंशनर संगठनों से तालमेल कर प्रभावी आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने के लिए अध्यक्ष महामंत्री को अधिकृत किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर सर्वसम्मति से ऑर्गेनाइजेशन का मांगपत्र भी जारी किया गया। इसमें आठवें वेतन आयोग का तत्काल गठन कर पेंशनर रिवीजन को शामिल करने, इसके लिए पेंशनर्स की राय लेने, महंगाई राहत का भुगतान महंगाई भत्ते के साथ करने, राशिकरण कटौती को 15 वर्ष से कम कर 10 वर्ष करने, 65, 70 और 75 वर्ष पर 5–5 प्रतिशत पेंशन वृद्धि देने, पुरानी पेंशन बहाल करने, कोरोना काल के तीन महंगाई राहत बहाल करने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अध्यक्ष बी पी चौहान ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में मांगों पर कार्यवाही नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है महामंत्री जे पी चाहर ने बताया कि पहले चरण में पेंशनर्स की समस्याओं पर दूसरे संगठनों से गोष्ठी कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। चाहर ने बताया कि राजकीय पेंशनर्स को उचित चिकित्सा सुविधा और चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति भी पहले को तरह नहीं मिल पारही है जिससे पेंशनर्स में भारी आक्रोश है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक के अंत में इस माह दिवंगत हुए डॉ विजय शंकर शुक्ला तथा प्रमिला अग्रवाल को दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही मानसदेवी मार्ग पर हुई दुर्घटना पर दुख जताया है और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में आर डी अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, वी के गुप्ता, जेपी चाहर, बीपी सिंह सैनी, एस एस चौहान, पी के सिंह, के सी जोशी, विमल प्रताप सिंह, रामे सिंह चौहान, सतीश कुमार, भोपाल सिंह यादव, डॉ जयवीर राठी, वेद प्रकाश शर्मा, दिग्विजय सिंह आदि को सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आर के जोशी, एल सी पाण्डेय, रामसरीख, सुखवंश सिंह, पंकज गुप्ता, मनोज शर्मा, एम के अग्रवाल, ममता बहुगुणा, स्वदेश कुमारी, शांता देवी, ई रामजी लाल, दिग्विजय सिंह आदि ने बैठक में भाग लिया। संचालन महामंत्री जे पी चाहर ने किया। ममता बहुगुणा तथा स्वदेश कुमारी ने वयोवृद्ध पेंशनर्स को तिलक कर सम्मानित किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।