उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गर्भवती महिलाओं, विकलांग कर्मियों को शासन ने दी ये छूट

इसमें कहा गया है कि कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अब इसकी रोकथाम और बयाव के साथ ही इन श्रेणियों के कार्मिकों को वर्क फ्रॉम होम की छूट प्रदान की जा रही है। अगले आदेशों तक ये व्यवस्था लागू रहेगी। इसके तहत महिला कार्मिक जो गर्भवती हों, या फिर 58 साल से अधिक की आयु के कार्मिक, जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, वे घर से ही कार्य करेंगे। इनको अपरिहार्य स्थिति में ही कार्यालय में बुलाया जा सकेगा।
इसके साथ ही शासकीय कार्यालयों में कार्यरत दिव्यांग कार्मिकों को भी अपरिहार्य स्थित को छोड़कर कार्यालय में उपस्थिति से कार्यालयाध्यक्ष की ओर से छूट दी जा सकती है। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि जो कार्मिक विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं, अथवा जो आवश्यक सेवाओं में ड्यूटी पर तैनात हैं, उन पर यह आदेश लागू नहीं होता। निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए कार्मिकों के बारे में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मियों के संबंध में विभागाध्यक्ष या कार्यालयाध्यक्ष की ओर से अपने विवेक से निर्णय लिया जाएगा।
आदेश देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
लोकसेवा आयोग में भी आनलाइन होंगे कार्य
लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं आइएएस (अ.प्रा.) डॉ. राकेश कुमार ने भी आनलाइन उपस्थिति के आदेश जारी किए। इसमें कहा गया है कि जैसा कि अवगत है कि कोविड-19 महामारी का संक्रमण पुनः बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके दृष्टिगत् यह आवश्यक हो गया है कि अधिक से अधिक कार्य ऑनलाईन किया जाए। इसके आलोक में विभिन्न परीक्षाओं की टाईमलाईन निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में कल दिनांक 14 जनवरी, 2022 को मा० आयोग के समक्ष होने वाली Powerpoint Presentation को ऑनलाईन किया जाना सुनिश्चित किया जाए और तद्नुसार सम्बन्धित को Meeting Link उपलब्ध कराया जाए।
आदेश देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
OFFICE-ORDER1 (1)
इसमें कहा गया है कि इसी प्रकार आयोग में होने वाली डी०पी०सी० को भी ऑनलाईन किये जाने हेतु वांछित व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित किया जाए। आयोग में कार्यरत् समस्त कार्मिकों के स्वास्थ्य सम्बन्धी अद्यतन स्थिति के लिए प्रतिदिन के आधार पर रिपोर्ट चार्ट तैयार किया जाए, जिसमें यह विवरण हो कि कुल कार्मिकों में से कितने कार्मिक कोरोना पोजीटिव हुए हैं तथा कितने कार्मिकों में कोविड-19 का कोई लक्षण दिखाई दिया है तथा कितने कार्मिकों को कब से होम क्वारन्टाईन किया गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर समुचित कदम उठाये जा सकें।
कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड अनुरूप व्यवहार के सन्दर्भ में अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रेषित पूर्व पत्रांक 1396 / मा.अ.का/2022 दिनांक 11-01-2022 का भी कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक को भी पत्र प्रेषित कर आयोग कार्मिकों की चिकित्सार्थ अनुरोध कर लिया जाए।
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति
उत्तराखंड में लगाता तीसरे दिन कोरोना का धमाका हुआ और एक्टिव केस नौ हजार के पार पहुंच गए हैं। स्थिति ये है कि कोरोना का टेस्ट कराने वालों में करीब नवां व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है। वहीं, दो मरीजों की कोरोना से जान चली गई। ऐसे में आने वाले दिनों में यदि सभी नियमों के प्रति गंभीर नहीं हुए तो स्थिति और ज्यादा भयावह हो सकती है। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। गुरुवार 13 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3005 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले बुधवार 12 को 2915 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 1186 केंद्रों में 51699 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.13 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7435 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 360224 हो गई है। इनमें से 335677 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 977 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 9936 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7435 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.06 फीसद है। रिकवरी रेट 93.19 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।