कोरोना संकट से सरकार बेपरवाह, राज्य में हेल्थ इमरजेंसी की तैयारी भी नहींः धस्माना
उत्तराखंड कांग्रेस ने देश व राज्य में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में चिंता व्यक्त करते हुए उत्तराखंड प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित न कर पाने का आरोप लगाया। साथ ही राज्य में अब तक कि व्यवस्थाओं को नाकाफी बताते हुए सरकार पर बदइंतजामी का आरोप लगाया। आज कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जिस प्रकार से देश की राजधानी दिल्ली समेत अनेक राज्यों में ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं, उसे देखते हुए उत्तराखंड राज्य की कोई तैयारी किसी हैल्थ एमरजेंसी की दिखाई नहीं पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं और प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी आ रहे हैं। इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई तैयारी नहीं है। धस्माना ने कहा कि राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 70 हजार पहुंच गया है। मरने वालों की संख्या भी ग्यारह सौ पार हो चुकी है, किंतु सरकार इससे पूरी तरह बेपरवाह व बेफिक्र नजर आ रही है। धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने जिस प्रकार से कोरोना के मामले में राज्य की जनता को उनके हाल पर छोड़ा है इसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।