उत्तराखंड में सरकार और बीजेपी फूली नहीं समाई, खुद की पीठ थपथपाई, आप भी पढ़िए किसने क्या कहा
उत्तराखंड में आगामी वित्त वर्ष 2023-24 का सरकार की ओर से ग्रीष्मकालीन विधानसभा गैरसैंण में बजट पेश किया गया। ये बजट कितना बेहतर है या इसमें क्या खामिया हैं, ये जनता को तय करना है। विपक्ष सिरे से बजट में खामिया गिना रहा है, जैसा कि विपक्ष का काम है। क्योंकि, जब बीजेपी विपक्ष में थी तो वह भी ये सब करती थी। चाहे सदन के भीतर या बाहर प्रदर्शन हो या फिर सरकार के हर काम को गलत साबित करना। ये हमारे देश की परंपरा है। साथ ही कर्मचारी तबका भी इस बजट से निराश है। कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं, बजट में इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया है। वहीं, परंपरा के मुताबिक, सरकार और बीजेपी संगठन इस बजट की खूबियां गिना रहे हैं। सीएम धामी सहित आधा दर्जन नेताओं ने इस बजट की खूबियां गिनाते हुए सरकार की पीठ थपथपाई है। अब इसे आप की पढ़िये कि किसने क्या कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला बजट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शानदार बजट प्रस्तुत किया गया है। प्रधानमंत्री के मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित ये बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला बजट है। ये बजट हमारे सशक्त उत्तराखंड @2025 के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। नए उत्तराखंड के संकल्प का बजट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इसमें जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी महत्व दिया गया है। इस बजट में युवाओं की भी विशेष चिंता की गई है। रोजगार और स्वरोजगार का परिवेश बनाने पर बल दिया गया है। 50 हजार पॉलीहाउस के लिए बजट में 200 करोड़ का प्रावधान किया है। एप्पल मिशन, कीवी मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम ने कहा कि इस बजट का केन्द्रीय बिन्दु है, उत्तराखण्ड का विकास। इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने को ध्येय में रखते हुए बजट का निर्माण किया गया है। केन्द्रीय बजट से प्रेरणा लेते हुए विभिन्न आयामों को इस बजट में समेटने का प्रयास किया गया है। विकास, सस्टेनेबेल विकास, और समावेषी विकास इन शब्दों के इर्द-गिर्द विकास की यात्रा बतायी गयी है। विकास कैसे किया जाना है, विकास की दिशा क्या होगी ? इस पर भी यह बजट स्पष्ट हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक स्पष्ट सोच और गम्भीर चिन्तन बजट में मिलती है। हमारे छात्र, हमारी खिलाड़ी, हमारे युवा, हमारे किसान, हमारे कास्तकार, असंगठित व संगठित क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति, स्टार्ट अप, उद्योग कारोबारी और हम सब साथ मिलकर उत्तराखण्ड का विकास करेंगे। उत्तराखंड तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रुप में उभर रहा है। 77 हजार करोड़ से अधिक का बजट है। साथ ही 4309 करोड़ का सरप्लस बजट वित्तीय प्रबंधन की कुशलता को बताता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि प्रधानमन्त्री जी के मार्गदर्शन में ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि जोशीमठ को नए स्वरुप में खड़ा करना हमारा संकल्प है। बजट में हमने 1000 करोड़ का प्रावधान किया है। केन्द्र से भी पूरा सहयोग मिल रहा है। एक बार फिर से शानदार बजट देने के लिए वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल जी को बहुत बधाई देता हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला दूरदर्शी बजटः निशंक
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु युवा मुख्यमंत्री यशस्वी पुष्कर धामी जी की सरकार द्वारा लाया गए बजट को एक दूरदर्शी बजट बताया और कहा कि यह बजट उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा। डॉ निशंक ने उत्तराखंड के बजट को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड को विकास की राह पर तेजी से आगे ले जाने वाला बजट बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने इस बजट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और माननीय वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल का बधाई दी और उनका अभिनंदन व्यक्त किया। डॉ निशंक ने बजट सम्पूर्ण प्रदेशवासियों की उम्मीदों को प्रतिबिंबित करता वाला बजट बताया। डॉ निशंक ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सशक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया है। जिससे हर गरीब तक राज्य सरकार को योजनाएं पहुंचे और उनका लाभ उन्हें मिल सके। राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है। 2025 तक राज्य को श्रेष्ठ राज्य बनना है। युवा शक्ति के विकास के लिए बड़े प्रवधान लिए गए हैं। शिक्षा, रोजगार और खेल के क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ निशंक ने धामी सरकार को बधाई देते हुए यहां बताया कि केंद्र पोषित और बाह्य सहायतित योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा एवं 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का यह बजट अहम भूमिका निभाएगा। डॉ रमेश पोखरियाल निशंक यह कहा कि बजट के माध्यम से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री यशस्वी धामी जी की सरकार ने जनता को दी ये बड़ी सौगते दी है। डॉ निशंक ने कहा कि बजट में युवाओं पर खास फोकस किया गया है। अब प्रदेश का युवा नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा। बजट में स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ निशंक ने उत्तराखंड के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने वाला, रोजगार का सृजन करने वाला, गरीब को शक्ति, किसान को मजबूती, श्रमिकों को सम्मान, मध्यम वर्ग के सपनों को साकार, ईमानदार आयकरदाताओं का गौरवगान, इंफ्रास्ट्रक्टर निर्माण को गति और अर्थव्यवस्था को बल देने के नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभायेंगे। यह बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी है । यह बजट सुशासन, गरीबी उन्मूलन, सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और रोजगार सृजन का नया अध्याय लिखने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। डॉ निशंक ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि एनसीसी कैडर पर भत्ता बढ़ाने का एलान किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए फ्री में किताबें देने का एलान किया गया है. उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन राशि के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।सौर ऊर्जा को बढ़ाने के प्रयास किया जाएगा। जी-20 के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। महिला और बच्चों के पोषण पर बजट में खास फोकस किया गया है। इसके लिए बजट में 43 करोड़ के ज्यादा का प्रावधान किया गया है। नवंबर 2022 के बाद से राज्य में आंगनबाड़ी वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी का एलान किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. निशंक ने कहा कि सात बिंदु को बजट में विशेष स्थान दिया गया है. बजट में सड़क और वायु कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। डॉ निशंक ने कहा कि बजट में रोजगार के अलावा स्वरोजगार पर फोकस है. स्वरोजगार के लिए बजट में 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने लिए प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य युवा छात्रवृत्ति हेतु 5 करोड़, बालिका साइकिल योजना में 15 करोड़ और अनुसूचित जाति के लिए आठ करोड़ रुपए का प्रावधान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की मुझे इस बात की खुशी है कि इस बजट में ढांचागत अवस्थापना विकास, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, आवास, सामाजिक कल्याण, कृषक कल्याण, उच्च शिक्षा, नवाचार एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड के समग्र विकास की परिकल्पना को विकासोन्मुखी बजट से धरातल पर उतारने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं वित्त मंत्री प्रेम अग्रवाल जी को हार्दिक बधाई दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रोजगार को बढ़ावा और पलायन रोकने वाला वजटः चुफाल
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुंफाल ने सरकार के बजट को रोजगार को बढ़ावा और पलायन रोकने वाला बताया है । शानदार बजट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने प्रतिक्रिया दी, इसमें स्वालंभन की भावना के साथ युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार प्रदान करने की दिशा में जोर दिया गया है, इसके अतिरिक्त पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मिलेट एवं पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया । उन्होंने सरकार की कोशिशों को प्रदेश की आर्थिकी को बेहतर करने वाला और पलायन की समस्या से निजात दिलाने वाला बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी संकल्प पत्र के अनुरूप है बजटः सुरेश जोशी
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बजट को सर्वसमावेशी, पार्टी संकल्प पत्र के अनुरूप एवं 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की झलकी दिखाने वाला बताया है। उन्होंने कहा, आज जो बजट प्रस्तुत किया गया है, वह एक अच्छा समावेशी बजट है। वर्ष 2022 के चुनाव में जब हम लोग गए थे तो जो संकल्प पत्र हमारा था, उसी संकल्प पत्र की अवधारणा पर आज के बजट में नज़र आती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानो, गांव, झुग्गी झोपड़ी सबका एक ख्याल किया गया है । जहां एक ओर उत्तराखंड का निरंतर विकास हो उसके लिए स्तर सारे प्रावधान किए गए हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्रों का पलायन कैसे कैसे कम हो उसका पूरा पूरा ध्यान रखा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेरोजगारी कैसे कम हो, क्योंकि आज भी जब हमारी बेरोजगारी दर के में बात करते हैं तो उत्तराखंड की बेरोजगारी दर 2.2% है । इसे बजट के क्रियान्वयन से समाप्त किया जाएगा। बजट में में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है खेती किसानी का भी ध्यान रखा गया, गन्ना किसानों का भी ध्यान रखा गया है । इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बिजली, पानी, स्वास्थ्य सभी कार्य क्षेत्रों को ध्यान रखा गया है। तो कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह बजट उत्तराखंड का सर्वोत्तम बजट है और इस बजट में 2025 के रजत जयंती वर्ष की झलकियां दिखाई देती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोक कल्याणकारी है राज्य सरकार का बजटः सांसद नरेश बंसल
राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने धामी सरकार के बजट को लोककल्याणकारी एवं 2025 के उत्तराखंड का रोड मैप दर्शाने वाला बताया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक शानदार जानदार बजट प्रस्तुत किया है। 77 हजार करोड़ का यह बजट विकासमार्ग पर आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड का प्रतीक है। इस बजट में गांव गरीब किसान महिलाएं नौजवान सबका समावेश है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जहां इसमें जोशीमठ की आपदा के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान है वह पॉलीहाउसेस और पर्वतीय क्षेत्र के किसानों के लिए ₹200 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। यह बजट जनता को राहत देने वाला और मुख्यमंत्री धामी के कथनानुसार 2025 में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्य में लाकर खड़ा करने का रोड मैप भी इस बजट में दिखाई देता है। यह बजट कल्याणकारी, जनता की सुविधा का ध्यान और सभी के सपनों को साकार करने वाला बताया है। उन्होंने बजट के लिए मुख्यमंत्री धामी एवं वित्त मंत्री अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सभी वर्गों की अभिलाषा पूरा करने वाला बजटः विजय बहुगुणा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने प्रदेश सरकार के बजट को दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों समेत प्रदेश के सभी वर्गों की अभिलाषाओं को पूरा करने वाला बताया है। उन्होंने कहा हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जिसका प्रमाण है बजट का आकार, जो राज्य बनने के समय मात्र 4000 करोड़ था और आज 77000 करो तक पहुंच गया है। ये बजट है चुनाव में उत्तराखंड की महान जनता से किये पार्टी के वादों को पूरा करने का दस्तावेज है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विजय बहुगुणा ने कहा कि यह एक संकल्प है कि हम आगे भी अपने सभी वादों को पूरा करेंगे। मोदी जी के सपनों को पूरा करने की तरफ एक कदम है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। इस बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान है लिहाज़ा बधाई के पात्र हैं वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री, जिन्होंने इस तरह का सकारात्मक बजट प्रस्तुत किया है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।