Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

आज खास अंदाज में नजर आ रहा है गूगल का डूडल, जानिए कौन है चश्मे में दिख रही महिला

गूगल हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। हम इसकी मदद से हर तरह का जानकारी आसानी से ले लेते हैं। वहीं, जब भी कम किसी सर्च के लिए गूगल पर जाते हैं तो हर दिन गूगल में एक खास तस्वीर नजर आती है। इसमें गूगल लिखा होता है, साथ ही उस तस्वीर में कोई मलतब छिपा होता है। हर दिन किसी ना किसी व्यक्ति, स्थान आदि को गूगल ऐसी तस्वीर के रूप में प्रयोग करता है। दरअसल, किसी प्रसिद्ध व्यक्ति को सम्मान देने लिए गूगल उनके जन्मदिन या पुण्यतिथि पर स्पेशल डूडल बनाता है। गूगल सर्च में अमूमन कंपनी का लोगो लाल, हरे, नीले आदि रंगो में लगा रहता है। कई मौको पर कंपनी कुछ स्पेशल लोगो भी लगती है। इसे ही Google Doodle के नाम से जाना जाता है। डूडल कंपनी उन महान लोगों के लिए लगाती है, जिन्होंने समाज के लिए कुछ बेहतरीन काम किया हो और लोगों ने उन्हें इसके लिए सराहा हो। अगर आप आज कुछ गूगल सर्च करते हैं तो इसमें आपको एक चश्में के पीछे महिला की तस्वीर नजर आ रही होगी। हम आपको बताएंगे कि ये महिला कौन है, जिन्हें आज गूगल ने खास सम्मान दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रसिद्ध अमेरिकी कलाकार हैं अल्टीना शिनासी
दरअसल, आज जो गूगल में चश्मे के फ्रेम में तस्वीर नजर आ रही है, वह अल्टीना शिनासी की है। वह एक प्रसिद्ध अमेरिकी कलाकार, डिजाइनर और आविष्कारक रही हैं। उन्होंने हार्लेक्विन चश्मों के फ्रेम से चश्मों के बाजर में एक नई क्रांति को जन्म दिया और ये फ्रेम दुनियाभर में पॉपुलर हुआ। पॉपुलैरिटी के बाद इसे “कैट-आई” फ्रेम के नाम से पहचाने जाने लगा। आज ही के दिन यानि 4 अगस्त 1907 को मैनहट्टन, न्यूयॉर्क में अप्रवासी माता-पिता के घर जन्मी शिनासी की कलात्मक यात्रा पेरिस में शुरू हुई और फैशन और फिल्म की दुनिया में उनके रचनात्मक योगदान के साथ समाप्त हुई। उनका निधन 19 अगस्त 1999 को हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उनकी कला ने किया सभी को प्रभावित
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अल्टीना शिनासी ने पेरिस में पेंटिंग के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाया. उन्होंने न्यूयॉर्क में द आर्ट स्टूडेंट्स लीग में अपने कौशल को और निखारा। अल्टीना के जीवन में एक खास मोड़ तब आया जब वे फिफ्थ एवेन्यू पर कई दुकानों के लिए विंडो ड्रेसर के रूप में काम करती थी। इसी दौरान, उन्हें साल्वाडोर डाली और जॉर्ज ग्रॉज़ जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ कलोबोरेशन करने का मौका मिला जिसने उनकी कलात्मक दृष्टि को काफी प्रभावित किया और उन्होंने काफी कुछ सीखा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कैट-आई” चश्मों के फ्रेम को किया डिजाइन
अल्टीना शिनासी को “कैट-आई” चश्मों के फ्रेम का विचार विंडो डिस्प्ले डिजाइनर के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान आयाष उन्होंने देखा कि महिलाओं के लिए चश्में के फ्रेम के रूप में ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं। यहीं से उन्होंने इस दिशा में काम करना शुरू किया। कैट-आई जैसे फ्रेम के लिए उन्होंने इटली के वेनिस में कार्नेवेल उत्सव के दौरान पहने जाने वाले हार्लेक्विन मास्क से प्रेरणा ली और पहला प्रोटोटाइप बनाया। हालांकि पहला प्रोटोटाइप कागज का था. शुरुआत में उन्हें खूब मुश्किलें आई, लेकिन खोज के कुछ समय बाद उन्हें एक दुकानदार ने मौका दिया और उनका डिजाइन खूब पॉपुलर हो गया। उनके हार्लेक्विन चश्मे ने 1930 और 1940 के बीच खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। ये महिला के लिए एक प्रतिष्ठित फैशन बन गया। आज भी बाजर में कैट-आई फ्रेम काफी पसंद किया जाता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *