उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग के 1238 पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका, जानिए कैसे करें आवेदन
उत्तराखंड में चिकित्सा विभाग में स्टाफ नर्स के 1238 पदों पर नौकरी पाने के लिए युवाओं के समक्ष मौका है। इसके लिए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके लिए 14 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी है। 12 जनवरी को ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। इसके बाद 25 जनवरी को ऑनलाइन स्कूटनी होगी और रिजेक्ट आवेदन पत्रों की सूची अपलोड की जाएगी। 30 जनवरी को रिजेक्ट किए गए आवेदन कर्ताओं को संबंधित प्रमाण पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख दी जाएगी। इसके अलावा 20 फरवरी को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। 7 मार्च को स्टाफ नर्स भर्ती की लिखित परीक्षा होगी।
यहां करें आवेदन
अभ्यर्थी उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.ubter.in अथवा www.ubtersn.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरने के साथ परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से जमा कर सकते हैं। स्टाफ नर्स की कुल रिक्तियों की संख्या 1238 है। इसमें महिलाओं के लिए सामान्य की 565 अनुसूचित जाति की 170, अनुसूचित जनजाति की 30, अन्य पिछड़ा वर्ग की 119, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 106 पद हैं। इसके अलावा पुरुषों के लिए सामान्य में 144 पद, अनुसूचित जाति में 42 पद, अनुसूचित जनजाति में 7 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग में 295 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 26 पद भरे जाने हैं। कुल मिलाकर महिलाओं के 990 और पुरुषों के 248 पदों पर स्टाफ नर्स की नियुक्ति होनी है।
शैक्षिक योग्यता
भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बीएससी नर्सिंग में नियमित पाठ्यक्रम। अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग। अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जर्नल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी मनोरोग विज्ञान का डिप्लोमा हो।
इसके अलावा उत्तराखंड भारतीय नर्सिंग तथा धात्री परिषद से बीएससी ऑनर्स अथवा बीएससी नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग अथवा जर्नल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी मनोविज्ञान के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र हो। किसी राजकीय चिकित्सालय अथवानैदानिक संस्थान रजिस्ट्रेशन और विनियम अधिनियम 2010 के अंतर्गत पंजीकृत। निजी चिकित्सालय में न्यूनतम 1 वर्ष कार्य का अनुभव उक्त योग्यता को प्राप्त करने के उपरांत हो। इसके अलावा हिंदी में कार्य करने का ज्ञान हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।