शादियों का सीजन, कोरोना का तड़का और सोना उछला, चांदी की कीमत भी बढ़ी
कोरोना महामारी के बीच शादियों का सीजन भी शुरू होने से सोने और चांदी के दाम में तेजी आने लगी है।
कोरोना महामारी के बीच शादियों का सीजन भी शुरू होने से सोने और चांदी के दाम में तेजी आने लगी है। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में तो शादियों में भी अधिकतम संख्या दो सौ है। वहीं दिल्ली में भी संख्या को सीमित कर दिया गया है। अब दिल्ली में शादी समारोह में 50 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। ऐसे में लोग शादी में दूसरे खर्चों पर ही जोर दे रहे हैं। यही कारण है कि आभूषण के दाम भी शादी के सीजन के चलते बढ़ने लगे हैं। पिछले दो दिन सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली थी। अब मंगलवार को सोने के दाम चढ़ते नजर आए। मंगलवार को सोना प्रति 10 ग्राम पर 40 रुपए यानी कि 100 ग्राम पर 400 रुपए चढ़कर बिक रहा है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 45,750 रुपए है। वहीं, चांदी के दामों में उछाल दिखी है। इसके बावजूद भी सोना अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 10,000 रुपए सस्ता बिक रहा है। वैसे सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 12 हजार तक सस्ता हो गया था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में दाम ऊपर चढ़े हैं।
वायदा कीमतों में भी तेजी
सोने की वायदा कीमतों में भी तेजी दिखी है। मजबूत हाजिर मांग के कारण सोमवार को सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोना चार रुपए की तेजी के साथ 46,597 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत चार रुपए यानी 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,597 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,865 लॉट के लिये कारोबार किया गया।
शहरों की स्थिति
अगर अलग-अलग शहरों में सोने के दाम पर नजर डालें तो गोल्ड रिटर्नस (Good Returns) वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,700 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,860 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,750 और 24 कैरेट सोना 45,750 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,850 रुपए है। वहीं 24 कैरेट सोना 48,550 रुपए हैं। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,800 और 24 कैरेट 47,780 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।
चांदी भी हुई महंगी
चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी 300 रुपए महंगी हुई है, जिसके आज कीमतें 67,200 रुपए प्रति किलो है। कीमतों में बदलाव के बाद दिल्ली में चांदी 67,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है। मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत समान चल रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।