सोने की कीमतों में नरमी का दौर जारी, चांदी की कीमतों में भी गिरावट
पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में हल्की बढ़ोतरी के बाद फिर से सोने का रुख नरमी वाला ही बना हुआ है। मंगलवार को आखिरी कारोबार सत्र में सोने की कीमत में 130 रुपये की गिरावट आई।
पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में हल्की बढ़ोतरी के बाद फिर से सोने का रुख नरमी वाला ही बना हुआ है। मंगलवार को आखिरी कारोबार सत्र में सोने की कीमत में 130 रुपये की गिरावट आई। वहीं, चांदी में 305 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इस साल सोना 3,000 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है। वहीं, फिलहाल सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से लगभग 10,000 रुपये सस्ता चल रहा है।
यदि आपको सोने में निवेश करना है तो हो सकता है ये उपयुक्त समय हो। क्योंकि अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो तबसे अब तक का रिकॉर्ड हाई है। वहीं, इस साल सोने में औसतन गिरावट का रुख रहा है। जिसके बाद इसने कुछ लाभ कवर किया है। हालांकि, अभी भी लगभग 10,000 रुपये का दायरा बना हुआ है।
शहरों की स्थिति
गोल्ड रिटर्न्स (Good Returns) वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,960 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,130 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,860 और 24 कैरेट सोना 45,860 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,390 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,090 रुपए हैं। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,730 और 24 कैरेट 47,680 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।
चांदी की कीमतें
वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमते 67,600 रुपए प्रति किलो है। दिल्ली में चांदी 67,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है। चेन्नई में चांदी की कीमत 71,900 रुपए प्रति किलो है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
अभी भी सोना महगा ही है.