अभी भी अपने हाई रिकॉर्ड से 7400 रुपये सस्ता चल रहा है सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट
कोरोना वायरस के मामलों में कमी के साथ ही सोने की कीमतों में कुछ सुधार आया है। कीमतें फिर से बढ़ने लगी हैं, हालांकि गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली।

कोरोना वायरस के मामलों में कमी के साथ ही सोने की कीमतों में कुछ सुधार आया है। कीमतें फिर से बढ़ने लगी हैं, हालांकि गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद सोने की कीमत करीब 49000 रुपये प्रति दस ग्राम बनी हुई है। ये सोने के हाई रिकॉर्ड 56,200 रुपये से 7400 रुपये कम है।
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की। इससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 120 रुपये की गिरावट के साथ 48664 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 120 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48664 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 3499 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
चांदी के कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया। इससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 271 रुपये की गिरावट के साथ 71140 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 271 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की हानि के साथ 71140 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11445 लॉट के लिये सौदे किये गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
लोगों का सोने से मोहभंग हो गया है