आया था कार सिखाने के बहाने, जबरन घुसा घर में, विरोध करने पर की पिटाई, पिलाई शराब और किया दुष्कर्म
देहरादून के वसंत बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में घुसकर युवती से जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। आरोपी से युवती कुछ दिनों से कार सीख रही थी। घर पर कोई नहीं था तो इसका फायदा उठाते हुए उसने युवती से दुष्कर्म किया। युवती के पिता बाहर नौकरी करते हैं। इस मामले में पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी कार भी सीज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र की एक युवती एक अधेड़ से कार चलाना सीख रही थी। गुरुवार को वह कार सीखने नहीं गई। उसकी मां किसी काम से बाहर गई थी। उसकी सहेलियां घर पर आई थी। उसकी सहेली तो चली गई, लेकिन देरी होने के कारण वह कार सीखने नहीं गई। इस पर कार सिखाने वाला अधेड़ ने उसे फोन कर कार चलाना सीखने को बुलाया।
युवती ने उसे मना कर दिया। उसने बताया कि आज घर पर कोई नहीं है। इस पर आरोपी घर पहुंच गया। यह मामला गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे का है। आरोपी ने युवती से कहा कि वह तेरी मां की कार से ही ड्राइविंग सिखाएगा। मना करने पर उसने युवती को घर से कार की चाबी लाने को कहा। आरोप है कि युवती घर के भीतर जैसे ही गई पीछे से वह भी पहुंच गया।
उक्त व्यक्ति इसके बाद वह युवती के साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसने युवती की पिटाई कर दी। आरोप है कि 45 वर्षीय अधेड़ ने युवती को जबरन शराब पिलाई। इस पर वह बेहोश हो गई। इसके बाद उससे दुष्कर्म किया। शाम करीब छह बजे युवती को होश आया तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। पड़ोस के लोगों ने उसकी मां को इसकी सूचना दी।
पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का मेडिकल कराया गया। साथ ही दुष्कर्म के आरोपी गुरजीत सिंह निवासी हरबंशवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती कालेज में पढ़ती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।