युवती ने मंगेतर पर लगाया नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म का आरोप, मंगेतर ने कहा-ब्वायफ्रेंड के साथ मिला आपत्तिजनक वीडियो

एक युवती ने मंगेतर पर धोखे से दुष्कर्म का आरोप लगाया। आरोप है कि नशीला पेय पिलाकर उससे दुष्कर्म किया गया। साथ ही कहा कि अब वह शादी से इनकार कर रहा है। वहीं, मंगेतर भी युवती पर गंभीर आरोप लगा रहा है। उसका कहना है कि युवती और उसके ब्वायफ्रेंड का आपत्तिजनक वीडियो उसे मिला। ऐसे में युवती उल्टे ही उस पर आरोप लगा रही है।
मामला हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के मंगलौर का है। मंगलौर कोतवाली में युवती शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि उसका रिश्ता कुछ दिन पहले धर्मवीर कालोनी गागलहेड़ी, जिला सहारनपुर निवासी से युवक से हुआ था। कुछ दिन बाद इनकी शादी होने वाली थी। आरोप है कि युवक ने करीब तीन दिन पहले युवक ने उसे मिलने के लिए रुड़की बुलाया था। वह उसे रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में ले गया।
आरोप है कि यहां पर उसने धोखे से उसे एक नशीला पेय पिला दिया। उसके बेसुध होने पर युवक ने दुष्कर्म किया। घर आने के बाद युवक ने युवती के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। जब युवती के परिजनों ने इसकी वजह पूछी तो युवक ने उसे चरित्रहीन बता दिया। युवक ने बताया कि युवती के ब्वायफ्रेंड ने उसे एक वीडियो भेजा है, जिसमें युवती और उसका ब्वाय फ्रेंड आपत्तिजनक हालात में है।
युवती के परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच युवती ने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद स्वजन युवती को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंचे। गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही युवती के बयान दर्ज किये जाएंगे।




