ग्राफिक एरा में जर्मन एक्सपर्ट प्रोफेसर शिमिनके ने सिखाई मार्केटिंग स्ट्रेटजी की ट्रिक्स
नामी जर्मन एक्सपर्ट प्रोफेसर शिमिनके ने ग्राफिक एरा के छात्रों को इंटरनेट और डिजिटल टेक्नोलॉजी का मार्केटिंग स्ट्रेटजीज में सटीक उपयोग करने के फॉर्मूले बताए। जर्मनी की फूल्डा यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंसेज के प्रोफेसर, लुट्ज एच शिमिनके ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप में मुख्य रिसोर्स पर्सन थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंटरनेशनल मार्केटिंग के विशिष्ट प्रोफेसर शिमिनके ने कहा कि डिजिटलाइजेशन की वजह से दुनिया भर में नए बिजनेस मॉडल्स विकसित हो रहे हैं। इन उद्योगों के सामने अलग तरह की चुनौतियां हैं। आज विश्व भर में इंटरनेट और डिजिटल टेक्नोलॉजी का मार्केटिंग और मार्केटिंग स्ट्रेटजीज में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कई सफल अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजीज के उदाहरण भी दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस चार दिवसीय वर्कशॉप में यूनिवर्सिटी के भीमताल कैंपस के छात्रों ने भी हिस्सा लिया। इन चार दिनों में छात्रों ने कंपनियों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, नए बिजनेस मॉडल्स, स्ट्रेटेजिक विजन और मिशन, कोर कॉम्पिटेंस, बैलेंस्ड स्कोर कार्ड, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और सीएसआर में डेटा एनालिटिक्स के इस्तेमाल के बारे में भी जाना। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की एचओडी डॉ रूपा खन्ना, प्रोफेसर, डॉ अजय सैनी, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ शिखा राणा और छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।