सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर फोरम उत्तराखंड का महाधिवेशन, निर्विरोध चुने गए ये पदाधिकारी, मंत्री ने दिया ये आश्वासन

उत्तराखंड के देहरादून में यमुना कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब में आज 19 फरवरी को सेवानिवृत डिप्लोमा इंजीनियर फोरम उत्तराखंड का प्रथम वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन के निर्विरोध चुनाव में नई कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारी चुने गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं चिकित्सा सहकारिता, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महाधिवेशन में पेयजल निगम से सेवानिवृत्त कार्मिकों को कोषागार से पेंशन का नियमित भुगतान करने, राशिकरण की सुविधा बिना शपथ-पत्र लिए देने, ईलाज के लिए गोल्डन कार्ड बनाने की मांग को कैबिनेट मंत्री के समक्ष उठाया गया। बताया कि पेयजल निगम में गोल्डन कार्ड की सुविधा नहीं है। साथ ही कोषागार से पेंशन का नियमित भुगतान नहीं होने के चलते सेवानिवृत्त कर्मियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ता है। एसोसिएशन की जल निगम प्रबंधन से वार्ता के बाद कई बिंदुओं पर सहमति भी बनी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने कहा कि किसी कर्मचारी की मौत के पांच साल बाद भी उसके आश्रितों को देयकों का भुगतान तक नहीं किया जा रहा है। वहीं बढ़ने वाले महंगाई भत्ते को भी बार बार लटकाया जाता है। महँगाई भत्ते पर निगम प्रशासन व उत्तराखंड शासन की ओर से बार बार आपत्तियां लगाने की परंपरा बन गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये चुने गए पदाधिकारी
इस मौके पर हुए निर्विरोध चुनाव में अध्यक्ष -इ. बीएस रांगड़, महासचिव इ. बीडी जोशी, उपमहासचिव एमएमएस पुंडीर, वित्त सचिव एपी काला, लेखा परीक्षक इ. एनएस रावत, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल एपी कोठारी, मंडल सचिव गढ़वाल इ. पीएस. भंडारी चुने गए। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आरके सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आरसी श्रीवास्तव भी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।