पीपीएस रिटायर्ड आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के निर्विरोध चुनाव में जीसी पन्त अध्यक्ष और श्रीधर बडोला महासचिव निर्वाचित

उत्तराखंड पीपीएस रिटायर्ड आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के निर्विरोध चुनाव में जीसी पन्त अध्यक्ष और श्रीधर बडोला महासचिव निर्वाचित हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून स्थित सभागार में एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा आयोजित की गई। इसमें पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम शेखर सुयाल की देख-रेख में एसोसिएशन के नये पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ। उनके सहयोग के लिये सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट तथा पेन्शन कार्यालय के सहायक अमित कुमार सैनी उपस्थित थे।
ये चुने गए पदाधिकारी
1.अध्यक्ष- श्री जीसीपन्त, सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक।
2. उपाध्यक्ष प्रथम, बृजभूषण दत्त जुयाल, सेनिपु उपाधीक्षक
3. उपाध्यक्ष द्वितीय, जेसी उपाध्याय, सेनिपु उपाधीक्षक
4. महासचिव: श्रीधर बडोला, सेनिपु उपाधीक्षक
5. सचिव प्रथम, शिवराज सिंह, सेनि सीएफओ
6. सचिव द्वितीय, दिनेश चन्द्र तिवारी सेनिपु उपाधीक्षक
07: कोषाध्यक्ष: श्री आरपी बलूनी, सेनिपु उपाधीक्षक
इसके अतिरिक्त श्री हरपाल सिंह यादव, सेनि0पु उपाधीक्षक को एसोसिएशन का संरक्षक नियुक्त किया गया। वे 90 वर्ष से अधिक की आयु के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनका तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
अपने सम्बोधन में क्षेत्राधिकारी प्रथम शेखर सुयाल ने सेवानिवृत्त अधिकारियो का आभार प्रकट करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया।
देवी प्रसाद जुयाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। निवर्तमान महासचिव जीपी नैनवाल ने पिछले 03 वर्ष के दौरान एसोसिएशन की ओर से किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए नई प्रबन्ध समिति को पूरा सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।