फैंसी ड्रैस में गार्गी, जरीयाब एवं ऋतुपर्णा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ, पत्रकार किशोर जोशी, नवीन जोशी और कंचन वर्मा सम्मानित

तीन वर्गों में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के सात से 10 वर्ष आयु वर्ग में सेंट मेरी की रितुपर्णा ने प्रथम, सियोना सानवी पांडे ने द्वितीय एवं अवर्णिका जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांच से छह वर्ष आयु वर्ग में होली अकैडमी की जरियाब ने प्रथम, मराठी ने द्वितीय एवं मान्या शाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस के सबसे रोचक एवं सबसे छोटे बच्चों की तीन से चार आयु वर्ग में होली अकैडमी की गार्गी शर्मा ने प्रथम, अवयांश गंगोला ने द्वितीय एवं आईजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपनी लेखनी से सामाजिक मुद्दों को प्रमुखता देने के लिए दैनिक जागरण के किशोर जोशी, राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार डॉ. नवीन जोशी, एवं आवाज इंडिया की कंचन वर्मा को अतिथियों एवं क्लब के पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में लेक सिटी क्लब की अध्यक्ष रानी साह, सचिव दीपिका बिनवाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संयोजक के रूप मे कविता त्रिपाठी, सह संयोजक दीपा पांडे एवं दीपा रोतेला द्वारा योगदान दिया गया। आयोजन में क्लब के सदस्यों रमा भट्ट, लीला राज, आशा पांडे, जीवंती भट्ट, ज्योति ढोंढीयाल, कंचन जोशी, मधुमिता, अमिता शाह, रेखा पंत आदि का योगदान सराहनीय रहा, संचालन क्लब की सदस्य मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।