गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल ने आपदा से हुए नुकसान को लेकर डीएम से की भेंट, सीएम को भेजा ज्ञापन

गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण ने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी से भेंट कर जिला में आई आपदा से हुए नुकसान के संदर्भ में वार्ता की। साथ ही पीड़ितों को शीघ्र राहत दिलाने की मांग की। उन्होंने भारी बारिश व अतिवृष्टि से हुए भुस्खलन व भूधंसाव से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं से संदर्भित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भी प्रेषित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विजय पाल सजवाण ने कहा कि जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के और अतिवृष्टि से भारी क्षति पहुंची है। इससे जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश से हालात अभी भी भयावह है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों के विस्थापन ओर नुकसान के पुनर्निर्माण की जरूरत है। साथ ही सुरक्षात्मक कार्यों सहित आपदा के मानकों में परिवर्तन कर प्रभावितों को अधिक से अधिक सहायता मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन में मुख्य बिंदु
-वर्तमान अतिवृष्टि से जानमाल की क्षति के दृष्टिगत वर्ष 2012-13 की तर्ज पर स्पेशल पैकेज स्वीकृत किया जाए।
-वर्तमान मानसून सीजन मे आपदा से अति प्रभावित कुज्जन, जखोल, डिडसारी, मनेरी, हुर्री, मस्ताड़ी, धोंत्री, पंचाणगांव, दिगथोल, मंजकोट, मातली आदि गाँवों मे तात्कालिक सुरक्षात्मक व आपदा राहत कार्य अविलम्ब प्रारम्भ किये जाए।
-आपदा प्रभावित गाँवों मे हुए नुकसान की अहेतुक धनराशि तत्काल वितरित की जाये।
-जिन गाँवों मे भूधंसाव से प्रभावित ग्रामीणों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है उक्त स्थान पर बिजली, पानी सहित जरूरी सुविधा मुहैया करवाई जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
-सभी प्रभावित परिवारों को इकाई मानते हुए राहत/सहायता व प्रतिकर भुगतान किया जाए।
-प्रभावित ग्रामीण काश्तकारों की तबाह हुई कृषि भूमि का सर्किल रेट के आधार पर भुगतान किया जाए ।
-बाढ़ से क्षतिग्रस्त मोटर पुल, सड़क/संपर्क मार्ग तथा पेयजल लाइनों का कार्य द्रुतगति से करवाया जाए।
-सड़क विहीन गांवों एवं जिन गांवों का संपर्क सड़क मार्ग से कट गया है उन ग्रामीणों को राशन, सोलर लालटेन, मिट्टी का तेल, गैस सिलेंडर, जरूरी दवाइयां एवं रोजमर्रा की सामग्री को गांव तक पहुंचाकर पारदर्शी वितरण किया जाए।
-अतिवृष्टि से प्रभावित अति संवेदनशील गांवों के पुनर्वास/विस्थापन एवं पुनःनिर्माण की ठोस एवं समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित, भटवाड़ी ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, महिला कांग्रेस की पुष्पा राणा, पूर्व प्रधान जयप्रकाश रावत, सतेंद्र पंवार, जशपाल पंवार, सचेंद्र पंवार व अन्य उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।