गंगोत्री विधायक गोपाल रावत बीमार, तीन जनवरी से मुंबई के अस्पताल में हैं भर्ती, बेटे ने सोशल मीडिया में दी ये जानकारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री विधानसभा से भाजपा विधायक गोपाल सिंह रावत पिछले बीस दिन से बीमार हैं। उत्तराखंड में जब उन्हें स्वाथ्य लाभ नहीं हुआ तो तीन जनवरी को उन्हें मुंबई स्थित एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके बेटे ने फेसबुक में गोपाल रावत की वाल में लोगों के लिए एक संदेश भी दिया है। इसमें बताया गया कि उनके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार है।
विधायक गोपाल सिंह रावत पिछले काफी समय से एक्टिव नजर आ रहे थे। हर दिन सड़क और अन्य क्षेत्र की योजनाों को वे स्वीकृति कराने में भी कामयाब हो रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब बीस-पच्चीस दिन से उन्हें नसों में दिक्कत होने लगी। इस पर उन्होंने पहले उत्तराखंड में कुछ चिकित्सकों को दिखाया तो कोई लाभ नहीं मिला। इस पर उन्हें तीन जनवरी को मुंबई में भर्ती कराया गाय।
गोपाल रावत के बेटे ने लोगों ने लिए लिखा संदेश
विधायक गोपाल रावत के बेटे आदित्य रावत ने उनकी फेसबुक वाल पर एक संदेश लिखा है। इसमें कहा गया है कि- माननीय विधायक गंगोत्री श्री गोपाल सिंह रावत जी अपने उपचार हेतु मुंबई स्थित एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती है। कॉल, वाट्सएप, मैंसेंजर, टेक्स्ट मैसेज के जरिये आप लोगों की दुआएं हम तक पहुंच रही हैं। आप में से कई लोगों ने ईच्छा जताई कि आप माननीय विधायक जी का हाल चाल जानने मुंबई आना चाहते हैं। हमारा पूरा परिवार आपके इस स्नेह के लिए आपके कृतज्ञ हैं।
उन्होंने बताया कि- वर्तमान समय में कोरोना संकट से हम सब वाकिफ हैं, ऐसे में अनावश्यक सफर करना किसी के भी हित में नहीं है। अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मरीजों से मुलाकात की अनुमति नहीं है। बेहद कड़े नियमों के तहत केवल परिवार के एक व्यक्ति को तिमारदार के तौर पर विधायक जी तक आने जाने दिया जा रहा है। विधायक जी के स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार है और आपकी दुआएं असर दिखा रही है। आपका प्रेम, स्नेह, दुवा दवा की तरह काम कर रही है और जल्द ही माननीय विधायक जी स्वस्थ्य होकर आपके बीच लौट आएंगे।
उन्होंने आगे लिखा कि- यह मुश्किल समय है, लगातार लंबी जांच व स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को देखते हुए चिकित्सकों ने विधायक जी को फोन के प्रयोग से मना किया है। वहीं, मेरे लिए भी अस्पताल के अंदर फोन के प्रयोग की मनाही है। ऐसे में मेरे लिए आप के फोन रिसिव करने संभव नहीं है। हम कोशिश करते रहेंगे कि समय समय पर विधायक जी के स्वास्थ्य की जानकारी आप तक पहुंचाते रहे हैं। आपकी प्रार्थनाओं और स्नेह के लिए धन्यवाद। मां गंगा, बाबा काशी विश्वनाथ जी की कृपा से विधायक जी जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर आपके बीच लौटेंगे।
निवेदक
आदित्य रावत
पुत्र श्री गोपाल सिंह रावत जी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।