Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 4, 2024

गंगोत्री विधानसभाः कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल प्रचार के साथ बड़ा रहे कांग्रेस का कुनबा, जानिए उनके बारे में

विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाम ने गंगोत्री विधानसभा में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस की ओर से जारी पहली सूची में ही उनका नाम था। हालांकि इससे पहले ही वह टिकट पक्का मानकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे।


विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाम ने गंगोत्री विधानसभा में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस की ओर से जारी पहली सूची में ही उनका नाम था। हालांकि इससे पहले ही वह टिकट पक्का मानकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे। कारण वह दो बार इस सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे और पिछले चुनाव में हार के बाद से ही निरंतर अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान में जुटे हुए थे। किसी न किसी बहाने वह क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याओं को लेकर संघर्षरत रहे। अब पार्टी का टिकट मिलने के बाद तो उन्होंने प्रचार अभियान तेज कर दिया।
गंगोत्री सीट को लेकर मिथक
उत्तराखंड विधानसभा की नंबर तीन गंगोत्री विधानसभा के बारे में एक मिथक है कि इस विधानसभा को जीतने वाले प्रत्याशी के दल की ही सरकार राज्य में बनती है। यह मिथक उत्तर प्रदेश के पहले विधानसभा चुनाव से चला आ रहा है। लिहाजा इस सीट को जीतना भाजपा व कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के लिए प्राथमिकता में होता है। राज्य गठन के बाद अब तक हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की सरकार की तरह ही यह सीट भी बारी बारी से कांग्रेस भाजपा के हिस्से गई है। इस बार भी राज्य में सरकार को बरकरार रखने के लिए जहां भाजपा इस सीट को जीतना चाहती है तो वहीं कांग्रेस भी पांच साल बाद सत्ता वापसी की राह भी इस सीट को जीतकर सुनिश्चित करना चाहती है। इस बार इस सीट में कुछ रोचक मुकाबला होने जा रहा है। कारण ये है कि अभी तक गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होती आई है। इस बार कड़ी टक्कर की बजाय मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है। कारण ये है कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल (से.नि.) ने इस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल अपनी जीत को लेकर सुनिश्चित हैं। वह पूरे कांफिडेंस से कहते हैं कि मैं जनता के बीच जा रहा हूं। जिस हिसाब से लोग काग्रेस से जुड़ रहे हैं उससे तय है कि इस बार गंगोत्री के साथ ही ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी।

कर रहे हैं भ्रमण, समझा रहे हैं नीतियां
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। वह भाजपा की नीतियों पर लगातार सियासी हमले कर रहे हैं। लोगों को समझा रहे हैं कि पिछले पांच साल में प्रदेश में सिर्फ दावों के सिवाय कुछ नहीं किया गया। वहीं केंद्र की सरकार ने वर्ष 14 के बाद से पूरे देश की जनता को छला है। लुभावने वायदे किए गए। काम कुछ नहीं किया तो अब जाति और धर्म के आधार पर बीजेपी चुनावी नैया पार लगाना चाहती है। अब जनता समझ चुकी है। वे लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मत करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि हम ही क्षेत्र का विकास करने में सक्षम हैं।

जनसंपर्क एवं भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कही ये बात
आज विजयपाल सजवाण ने धनारी क्षेत्र के संताणगांव, माँज्यागांव, बमणगांव, फोल्ड, चकोन, बगसारी व ढुंगालगांव में जनसंपर्क कर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
भ्रमण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सजवाण पर आस्था व्यक्त कर प्रत्येक गांव से दर्जनों लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता गृहण की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि धनारी क्षेत्र हमेशा उनकी प्राथमिकताओं में रहा है। विधायक रहते इस क्षेत्र में सड़कों का जाल हो या शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों का उच्चीकरण हो, या पिपली में पॉलिटेक्निक की स्थापना हो। पिछली सरकार में उन्होंने इस क्षेत्र में विकास के हर प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी मेरा प्रयास रहेगा कि धनारी क्षेत्र सहित पूरी विधानसभा विकास के पैमाने में हिमालय की तरह शीर्ष पर इंगित हो। उन्होंने आने वाले चुनाव में उनके पक्ष में मतदान कर भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने धनारी क्षेत्र के इन गांवों में मिले अपार जनसमर्थन पर ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सदस्यता अभियान जारी
क्षेत्र भ्रमण के दौरान सजवाण का लोगों को कांग्रेस में शामिल कराने का अभियान भी जारी है। ढुंगालगांव धनारी से ग्राम प्रधान दशहरी देवी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा चिलमुढ़गांव धनारी से शैलेन्द्र राणा, बुद्धि सिंह मटुड़ा, उदालका धनारी से संदीप कुमार, प्रवीण शाह, मोहन लाल, जयदेव शाह, भूपेंद्र कुमार, चकोन से बलबीर पंवार, गेंवला से गोपाल, सालंग से उपेंद्र राणा, डुंडा गांव से श्रीमती प्रमिला नेगी, जुगुल्डी से श्रीमती मेनका पंवार, कंवा से खुशपाल चौहान गिन्डा बाड़ागड्डी से रविन्द्र पंवार व छोलमी टकनौर से रमेश नेगी, नाल्डकठूड़ क्षेत्र के हुरी से मान सिंह, शामिल हुए।

वहीं बाड़ागड्डी भेलूड़ा से अभिषेक नेगी, रजनेश नेगी, प्रमेश चमोली, नितिन चमोली, रोहित आर्य, अजय आर्य, प्रदीप आर्य, विकास आर्य, संतोष आर्य, कुज्जन गांव से सरदार सिंह राणा, रणेन्द्र पंवार, भूपेंद्र पंवार ने कांग्रेस ज्वाइन की। बरसाली क्षेत्र के बौन गांव से राहुल रावत, रामराज पडियार, परमवीर, नितिन सुचेन्द्र, संजय, रूपेंद्र, जगदीश, रामेंद्र पडियार, सपन सजवाण, विशाल राणा, गोपाल राणा, विजय लाल, किशन कुमार, सचिन सजवाण, सुरजा रावत, भागेश कुमार, पंकज रांगड़, आशु रांगड़, राजा नेगी, सतेंद्र बिष्ट, सचिन सजवाण ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
विजयपाल सजवाण के बारे में
कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण 2002 और 2012 का विधानसभा चुनाव जीत विधायक रहे। 2007 व 2017 में भाजपा के गोपाल सिंह रावत से हारे। कांग्रेस पार्टी में फिलहाल वही इकलौते दावेदार हैं। वह लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही क्षेत्रीय लोगों के आंदोलनों में भागीदारी भी निभा रहे हैं।
उत्तरकाशी जिले के बसूँगा गांव में एक किसान परिवार में जन्मे सजवाण जी बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे है। मिलनसार व्यवहार और मददगार कार्यशैली के कारण वे छात्र जीवन से ही लोकप्रिय रहे। वर्ष 1980 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात वे राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में छात्र संघ के चुनाव में महासचिव पद पर निर्वाचित हुए। सन 1982 में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर भी चुने गए।

वर्ष 1988 से 1991 तक सजवाण जी ने उत्तरकाशी जिले के युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में स्थानीय युवाओं के साथ अनेक जनपक्षीय कार्य कर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। जनता के बीच लगातार सक्रियता के कारण वे 1992 से 1997 तक बाड़ाहाट क्षेत्र से पालिका सभासद निर्वाचित हुए। इसी दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए उन्होंने कांग्रेस के कई आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सजवाण जी की सक्रियता किसी से छिपी नहीं है। उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए हुए आंदोलन मे वे 17 दिनों तक नैनी जेल में रहे।
पालिका सभासद रहते अपनी कार्यशैली के बूते वर्ष 1997 में नगर पालिका उत्तरकाशी के चेयरमैन निर्वाचित हुए। राजनीति में सुचिता के कारण वर्ष 2002 में उन्हें उत्तराखंड राज्य के पहले विधानसभा चुनाव में 03 गंगोत्री विधानसभा से पहले विधायक बनने का गौरव हासिल हुआ। इसी क्रम में वर्ष 2012 में उन्होंने एक बार फिर विधानसभा चुनाव जीतकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
इसके अलावा सजवाण जी तिवारी सरकार में “अध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन”, संसदीय सचिव व कई अहम पदों पर भी रहे। जिसका उनकी सरलता पर दूर-दूर तक असर नहीं दिखा। अपने कार्यकाल में उत्तरकाशी जनपद में उनके द्वारा विकास के नए आयाम स्थापित किये गए, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के जाल के अलावा, उन्होंने क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग OBC का शानदार तोहफा अपनी विधानसभा वासियों को दिया, इंजीनियरिंग कॉलेज, ITI, पॉलिटेक्निक जैसे संस्थान खोलकर उन्होंने युवाओं के सुनहरे भविष्य की नींव रखी।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page