गणेश परिक्रमा, देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम धामी, कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा

उत्तराखंड में बीजेपी जब भी सत्ता में रहती है तो उसके मुख्यमंत्री को बार बार छोटे छोटे निर्णय लेने के लिए और केंद्र से वित्तीय स्वीकृति के लिए आला नेताओं की गणेश परिक्रमा लगानी पड़ती है। इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली में हैं। वह केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। सोमवार की दोपहर उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी। उनसे विभिन्न योजनाओं में वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया। वहीं, देर रात उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। इस दौरान उन्होंने अमित शाह को राज्य से जुड़े सम सामयिक विषयों की जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विशेषज्ञ समिति द्वारा समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट पर कार्य पूर्ण करने को लेकर मुख्यमंत्री ने उन्हें विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार को रिपोर्ट प्राप्त होते ही समान नागरिक संहिता को कानूनी रूप देकर राज्य में लागू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृह मंत्री से भेंट को राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार से जोड़कर भी देखा जा रहा है। ये मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के कई मामलों को लेकर चर्चा हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मुलाकात की खुद सीएम धामी ने ट्विट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि- आज नई दिल्ली में देर सायं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें कल से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों एवं इस वर्ष पिछले सालों के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में गतिमान चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित रुप से संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।