गणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष, हरीश रावत चुनाव समिति के अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए
आखिरकार कांग्रेस हाईकमान की एक माह की कसरत पूरी हो गई है। उत्तराखंड में भी पंजाब फार्मूला ही अपनाया गया। यहां एक प्रदेश अध्यक्ष के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। साथ ही चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी हरीश रावत के साथ दो अन्य को दी गई है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया। इसमें गणेश गोदियाल को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, प्रीतम सिंह से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें नेता विधायक दल की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा प्रो. जीत राम, भुवन कापड़ी, तिलकराज बेहड़ और रणजीत सिंह रावत को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व सीएम हरीश रावत को चुनाव प्रचार कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया। साथ ही कमेटी में प्रदीप टमटा को उपाध्यक्ष और दिनेश अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है। चुनाव घोषणा पत्र समिति का संयोजक व पार्टी का वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्यकांत धस्माना को बनाया गया है। इनके अलावा पार्टी में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी आर्येंद्र शर्मा को दी गई है।
उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता और प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव को लेकर फैसला पंजाब प्रकरण के निपटारे के बाद होने की उम्मीद लगाई जा रही थी। यह मामला अब निपट चुका है। हालांकि, अब तकरीबन एक महीना पूरा होने जा रहा है। बीती 26 जून से दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर यह कसरत प्रारंभ हुई थी। इनके साथ ही अन्य समितियों का गठन भी किया गया है। देखें सूची-
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।