देहरादून में हस्तशिल्प उत्पाद लेने हैं तो गांधी शिल्प बाजार मेला में चले आइए, 24 राज्यों के लगे हैं स्टाल

देहरादून में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प्), भारत सरकार की ओर से गांधी शिल्प बाजार मेला आज से शुरू हो गया है। गांधी शिल्प बाजार मेला देहरादून में रिंग रोड पर 14 फरवरी तक चलेगा। खेल ग्राउंड किसान भवन नेहरू ग्राम पुलिया नंबर छह में आज इसका उद्घाटन उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। मेले मे देश भर के लगभग 24 प्रदेश के शिल्पकार हेंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट के स्टॉल्स लगाए हैं। जिसमे अलग अलग प्रदेश के शिल्पकारों की ओर से बनाई गई कृतियों के साथ ही सजावटी सामान भी प्रदर्शित किए गए हैं। साथ ही बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन भी मेले में जुटाए गए हैं।
मेले के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने शिल्प बाजार के कॉन्सेप्ट को सार्थक बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी उत्पाद को बनाना तो महत्त्वपूर्ण होने के साथ ही उससे ज्यादा महत्त्वपूर्ण उसको बाजार तक पहुंचाना है। ऐसे में आम उपभोक्ता तक उत्पाद को पहुंचने की जिम्मेदारी सरकार ने ली है।

उन्होंने कहा कि कोविड के दौर के बाद शिल्पकार अपने उत्पादों को बाजार तक नही पहुंचा पाया था। आज ये मौका सरकार ने इनको उपलब्ध कराया है। समय की आवश्यकता है कि पारम्परिक उत्पादो को मार्केट मिले। साथ ही हम स्वरोजगार की तरफ बढ़े, न कि सरकारों की तरफ सरकारी नोकरियो को निहारे।
शिल्प बाजार के आयोजक भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला के निदेशक अनिल चन्दोला, अतुल चंदोला ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना के सुरक्षात्मक उपायों से पूरे मेले को कवर किया जा रहा है। मेले मे देश भर के लगभग 24 प्रदेश के शिल्पकार हेंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट के स्टॉल्स लगा रहे हैं।जिसमे अलग अलग प्रदेशो के शिल्पिओ द्वारा बनाई गई कृतियों के साथ ही सजावटी सामान के साथ ही बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन भी मुहैया हैं।
इस अवसर पर विशिस्ट अतिथि पार्षद नरेश रावत, सहायक निदेशक विकास आयुक्त हस्त शिल्प नलिन राय, शिल्प बाजार के आयोजक भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला के निदेशक अनिल चन्दोला, अतुल चंदोला, शिवम थपलियाल, एडवोकेट पुनीत गुप्ता आदि मौजूद थे।





