उत्तरकाशी के दूरस्थ क्षेत्र टकनौर के पाला गांव में धूमधाम से मनाया गया फूल्यारी आषाढ़ मेला

उच्च हिमालयी क्षेत्र के राजा टकनौर क्षेत्र के आराध्य क्षेत्राधिपति भगवान श्री समेश्वर देवता (राजा रघुनाथ जी महाराज) का भव्य ओर दिव्य फूल्यारी आसाड़ मेला धूमधाम से संपन्न हो गया। ये आयोजन उत्तरकाशी जिले के दूरस्थ क्षेत्र टकनौर के पाला गांव स्थित समेश्वर देवता मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ। इसमें भगवान समेश्वर देवता ने अपना आसन लगाकर लोगों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं इस आयोजन में आसपास के गावों की भारी भीड़ जुटी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मान्यता अनुसार आषाढ़ महीने की 20, 21 व 22 गते की तिथियों पर यहाँ के विभिन्न गाँवों मे भगवान समेश्वर इंसानी रूप मे अवतरित होकर ग्रामवासियों व अतिथियों के न्योते व उनकी समस्याओं का निराकरण करते है। इस विशेष दिन पर भगवान समेश्वर नंगे फरसे (डांगरे) पर अपना आसन लगाते है। इस पर्व पर स्थानीय ग्रामीण बुग्याली क्षेत्रों से देव पुष्प लाकर गांव के आराध्य देवताओं को चढ़ाते है। तत्पश्चात मेले की खुशी में समेश्वर देवता के सानिध्य में रासों नृत्य कर खुशी मनाते है। इस पर्व पर गांव की तमाम व्याही ध्याणियां समेश्वर देवता का विशेष आशीर्वाद ग्रहण करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर आयोजित किए गए मेले में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपने अराध्य समेश्वर महाराज के दर्शन कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, भाजपा नेता जगमोहन रावत, ग्राम प्रधान महेश शाह, प्रताप प्रकाश पंवार, देवता के भंडारी करतार रावत, देवता के पलगेर कुलवीर रावत, ममराज रावत, पश्वा दीपचंद रावत, रोशन रावत, जोत सिंह रावत, विक्रम रावत, अविनाश रावत, सहित तमाम ग्रामीण व आसपास के गाँवों से आये मेलार्थी सम्मिलित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।