तलाकशुदा महिला से की फेसबुक के जरिये दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, बनाई वीडियो, आपत्ति पर बेल्ट से पीटा
एक तलाकशुदा महिला से युवक ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की। फिर दोस्ती प्यार में बदली और उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक उसकी अश्लील वीडियो बनाने लगा तो इसका विरोध किया।
एक तलाकशुदा महिला से युवक ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की। फिर दोस्ती प्यार में बदली और उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक उसकी अश्लील वीडियो बनाने लगा तो इसका विरोध किया। इस पर उसने बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी। साथ ही उसे इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल देने की धमकी दे रहा है। इस पर महिला शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची। यही नहीं, बाद में शादी से भी मुकर गया।मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में काशीपुर क्षेत्र की है। काशीपुर कोतवाली में महिला ने शिकायत की कि फेसबुक पर उसकी पहचान बाजपुर के ग्राम हसन का मझरा निवासी आफताब अली पुत्र अहसान से हुई। मैसेंजर पर दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। इसके बाद दोनों की निरंतर फोन पर बातचीत होने लगी। इस बीच वह महिला से मिलने कई बार काशीपुर भी आता रहा। मिलने के दौरान वह शादी करने का झांसा देता रहा।
आरोप है कि महिला की ओर से शादी के लिए लगातार दवाब देने के बाद वह उसे 15 जून को नैनीताल ले गया। जहां उसे एक होटल में ठहराया। इस दौरान उसने महिला की आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बना ली। विरोध करने पर बेल्ट से पीटा। बाद में आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी की बात से वह पीछे हट गया और लगातार महिला को धमकी देता रहा।
इसी बीच जुलाई में वह फिर महिला से संपर्क कर उसे वीडियो की धमकी देकर मिलने के लिए बुलाता रहा। महिला के इंकार करने पर वह सात जुलाई को महिला के घर आ घमका और उसके साथ घर में घुसकर अभद्रता की। घर में जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। शोर सुनकर मुहल्ले वालों के जुटने पर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।





