फेसबुक पर हुई दोस्ती, पहली मुलाकात में ही नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर भेज रहा रिश्तेदारों को
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र की पुलिस चौकी बरहैनी में एक पीड़ित युवती ने ऐसी शिकायत की है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नरनूल हरियाणा निवासी सुनील कुमार नामक युवक से उसकी फेसबुक पर मित्रता हो गई थी। कुछ समय बाद युवक ने उससे मिलने के लिए कहने लगा। कई बार मना करने के बाद वह उससे मिलने को राजी हो गई। एक होटल में दोनों के बीच मुलाकात हुई। आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने नशीला पदार्थ खिलाकर उससे नाजायज संबंध बना लिए और उसकी वीडियो एवं फोटो भी बना लीं।
इसके बाद आरोपित आए दिन फोटो व वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का भय दिखाकर करीब वह डेढ़ साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। जब उसने युवक से शादी को कहा तो उसने उसने पांच लाख रुपयों की डिमांड कर दी। उसकी बात नहीं मानने पर पुन: फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। उसे मिलने के लिए बुलाने लगा।
आरोप है कि मना करने पर वह उसके रिश्तेदारों, दोस्तों को फेसबुक व व्हाट्सअप आदि के माध्यम से आपत्तिजनक फोटो भेज रहा है। इसकी वजह से उसकी बहुत ज्यादा बदनामी हो रही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की तफ्तीश महिला एसआई रुचिका रानी को सौंपी गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।