गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले घरों पर ही सम्मानित किए जाएंगे फ्रीडम फाइटर व अन्य
उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राज्य के शहीद आंदोलनकारियों के परिजनों को कोविड-19 के मद्देनजर देहरादून के परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है। हर साल मुख्य समारोह में इन लोगों को सम्मानित किया जाता था। इस बार ऐसे लोगों को घर-घर जाकर जिला प्रशासन के अधिकारी सम्मानित करेंगे।
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में सीमित संख्या में व्यक्तियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अनुमति है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों राज्य आंदोलनकारियों एवं उनसे सम्बन्धित परिजनों का सम्मान माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड की ओर से एक दिन पूर्व 25 जनवरी 2021 को घर-घर जाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर अधिकारियों को नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि गणंतत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शान्ति व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के संपादन के लिए मजिस्ट्रेटों सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की प्रभारी रहेंगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल कार्यक्रम स्थल पर महानुभावों के बैठने, शांति व्यवस्था के साथ तैनात अन्य मजिस्ट्रेटों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर व्यवस्थाओं का सचांलन करेंगे। इसके अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, विशेष भूमि अध्यापप्ति अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन के लिए नामित एवं निर्देशित किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।