ग्राफिक एरा की ओर से 14 अगस्त को निकाली जाएगी फ्रीडम साइकिल रैली

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को ग्राफिक एरा से भव्य फ्रीडम रैली निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में साइकिल सवार देशभक्ति के रंग में सराबोर होकर भाग लेंगे। यह रैली शहर में एकता और उत्साह का संदेश देगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हर साल की तरह साइकिल रैली की शुरुआत ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मेन ग्राउंड से होगी। देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे। रैली में ग्राफिक एरा के पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।