किचन सामग्री की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, हल्द्वानी पुलिस ने आरोपी को फरीदाबाद से किया गिरफ्तार
किचन सामग्री की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के मामले में हल्द्वानी पुलिस ने आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में उत्तराखंड के नैनीताल जिले के अंतर्गत हल्द्वानी क्षेत्र में घरेलु सामानो के थोक-विक्रेता ऋषभ पाठक ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप है कि कि उन्होंने दुकान में घरेलू किचन के सामान के विक्रय के लिए नित्या एंटरप्राइजेज पुरानी जीआईडीसी कलोनी, दुकान नं. 14 जीआईडीसी वल्ला, अंकलेश्वर-393002 जिला- भरूच- गुजरात के स्वामी सोनू भाई शर्मा से कुल ₹ 211000 का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया गया। मगर उन्हें कुल 49297 रुपए का सामान ही प्राप्त हुआ। इस शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की। जांच में कुल 161703 रुपए का गबन का पाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोनू भाई शर्मा बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। इससे उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पा रही थी। कल 26 जनवरी को पुलिस टीम ने सेक्टर 28 फरीदाबाद से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उसने कई व्यापारियों से भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।