हेरोइन के साथ तीन तस्कर पकड़े, दो बरेली के तस्कर, गांजे की भी बड़ी खेप सहित एक गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरेली के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों की हेरोइन बरामद की। वहीं, पुलिस ने गांजा की भी बड़ी खेप पकड़ी। रायपुर पुलिस ने 60 ग्राम हेरोइन के साथ मीरगंज बरेली के दो तस्कर दबोचे। बरामद हेरोइन (स्मैक) की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीन लाख रुपये है।
पुलिस के मुताबिक इन तस्करों को मधुर विहार तिराहा सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान नाजिम खान पुत्र रईस खान निवासी मोहल्ला अफसरयान थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश व धीरेंद्र गंगवार पुत्र कृष्ण पाल गंगवार निवासी राजेंद्र नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। इनके पास से एक इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ।
वहीं, सहसपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 34 ग्राम अवैध हेरोइन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया। उसे सहारनपुर रोड तिमली गांव के पास से चेकिंग के दौरान रोका गया। तलाशी में हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान इस्लाम पुत्र सब्बीर निवासी जमा मस्जिद मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
वहीं, सेलाकुई थाना पुलिस ने आठ किलो 170 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक राजा रोड तिराहा सेलाकुई से बाइक सवार युवक को रोककर यह बरामदगी की गई। आरोपी की पहचान सूरज साहनी पुत्र लाल बाबू साहनी निवासी ग्राम सिरो मोहम्मदपुर पछारीतोला थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल किरायेदार अकबर कालोनी थाना सेलाकुई के रूप में हुई। वह एक शातिर किस्म का गांजा तस्कर है। बिहार से गांजा लाकर वह पछवादून क्षेत्र में मजदूरों व छात्रों को बेचता है। उसकी बाइक भी सीज कर ली गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।