अमेरिका और कनाडा सीमा पर बर्फीले तूफान में फंसने से एक बच्चे सहित चार भारतीयों की मौत
अमेरिका और कनाडा की सीमा पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बर्फीले तूफान में फंसने से एक बच्चे सहित चार भारतीयों की मौत हो गई।
जयशंकर ने ट्वीट किया कि इस खबर से स्तब्ध हूं कि कनाडा-अमेरिका सीमा पर एक शिशु सहित चार भारतीय नागरिकों की जान चली गई है। अमेरिका और कनाडा में हमारे राजदूतों से स्थिति पर तत्काल कदम उठाने को कहा गया है। जयशंकर ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया से बात की।
राजदूत संधू ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। उन्होंने ट्वीट किया कि हम अमेरिकी अधिकारियों की चल रही जांच को लेकर उनके संपर्क में हैं। शिकागो से एक कांसुलर टीम समन्वय करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए आज मिनेसोटा की यात्रा कर रही है। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त बिसारिया ने कहा कि यह एक गंभीर त्रासदी है। उन्होंने ट्वीट किया कि एक भारतीय कांसुलर टीम आज समन्वय और मदद करने के लिए टोरंटो से मैनिटोबा की यात्रा कर रही है। उन्होंने लिखा कि हम इन परेशान करने वाली घटनाओं की जांच के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ काम करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।