देहरादून में एक और नैनीताल में तीन नशा तस्कर पुलिस ने किए गिरफ्तार

उत्तराखंड में पुलिस का नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। देहरादून में एक और नैनीताल में तीन नशा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा। इन तस्करों से स्मैक और चरस बरामद की गई। देहरादून में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 150 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक आर्मी ग्राउंट चंद्रमणि रोड के निकट चेकिंग के दौरान विजयपाल पुत्र अतर सिंह निवासी इस्लामपुर बिहारीगढ़ सहारनपुर को 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि वह आसपास के क्षेत्र में श्रमिकों और छात्रों को चरस की सप्लाई करता था।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी पुलिस ने 4.82 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक चेकिंग अभियान के दौरान डीके पार्क से एक अभियुक्त निवासी वार्ड न-24 बनफूलपुरा मजार के पास थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। वहीं, काठगोदाम पुलिस ने संजय कुमार उर्फ संजू आर्या पुत्र स्व. रमेश राम निवासी कुंवरपुर थाना काठगोदाम को 654 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।
उधर, कालाढूंगी पुलिस ने एक अभियुक्त निवासी ग्राम विजारखाता मसवासी थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 4.14 ग्राम स्मैक बरामद की। वह बाइक में सवार था। नयागांव बाजपुर के बीच में मोटेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया गया कि वह रामपुर से स्मैक लाकर कालाढूंगी में स्मैक पीने वाले लड़कों को बेचकर वापस चला जाता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।