फिल्म में रोल देने और इनवेस्ट करने के नाम पर पूर्व सीएम की बेटी से ठगे चार करोड़, सीएम धामी ने किया था उद्घाटन
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी ही चार करोड़ रुपये की ठगी का शिकार हो गई। उनसे फिल्म में रोल दिलाने और फिल्म में राशि इनवेस्ट करने के नाम पर ये ठगी की गई। इस फिल्म के सेट का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। अब पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अभिनेत्री और निर्माता अरुषि निशंक की शिकायत पर देहरादून कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला को आरोपी बनाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अरुषि निशंक अपनी प्रोडक्शन फर्म हिमश्री फिल्म्स के तहत फिल्म निर्माण और एक्टिंग से जुड़ी है। उनका आरोप है कि मुंबई के प्रोड्यूसर मानसी और वरुण बागला ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने खुद को मिनी फिल्म्स प्रा. लि. के डायरेक्टर बताया। साथ ही कहा कि वे आंखों की गुस्ताखियां फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अरुषि को इन प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म में एक और मुख्य भूमिका के लिए ऑफर किया। साथ ही फिल्म में उन्हें पांच करोड़ रुपये इन्वेस्टमेंट करने की सलाह दी। कहा कि यदि फिल्म में लाभ मिलता है तो उसे कमाई का 20 फीसद का हिस्सा दिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि अगर अरुषि को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई या वे संतुष्ट नहीं हुईं तो उनकी रकम 15% ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अरुषि के मुताबिक, उनकी बातों पर भरोसा करते हुए उसने नौ अक्तूबर 2024 को हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच एमओयू साइन किया। इसके बाद 10 अक्तूबर 2024 को उन्होंने पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपये दिए। बाद में 19 नवंबर 2024 को 1 करोड़, 27 अक्तूबर 2024 को 25 लाख, 30 अक्तूबर 2024 को 75 लाख रुपये और दिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।