व्यापारी के घर हुई चोरी का तीन दिन बाद खुलासा, चार गिरफ्तार, साढ़े आठ लाख रुपये के आभूषण बरामद
देहरादून के ऋषिकेश में व्यापारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने तीन दिन बाद खुलासा करते हुए चार शातिरों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनसे आठ लाख से अधिक की राशि के आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक अद्वैतानंद मार्ग निवासी अंकित नारंग ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि घर के अंदर बंद आलमारी आदि से सोने, हीरे की ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान किसी ने चोरी कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में चार टीमें गठित की गई। साथ ही जेल से बाहर आए करीब अपराधियों से पूछताछ की गई। इसके अलावा शिकायतकर्ता के घरेलू नौकरों की भी जानकारी ली गई। घर के आसपास, चौहारों आदि क्षेत्र के करीब 72 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए गए।
फुटेज में दिखे तीन संदिग्ध
पुलिस ने बताया कि फुटेज में तीन युवक संदिग्ध नजर आए। उनकी जानकारी ली गई तो पता चला कि इनमें एक अंकित नारंग के घर दुकान में काम करता था। एक अन्य लड़का पूर्व में चोरी में पकड़ा जा चुका है। साथ ही एक नाबालिग भी इनके साथ था।
किशोर सहित चार को पकड़ा
इस पर पुलिस टीम ने उनके सम्भावित ठिकानों पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि वे हरिद्वार की तरफ भागे हैं। इनके साथ ऋषिकेश का ही एक लडका और भी है जो इन्हे लेकर सामान बेचने के लिये देहरादून जाने वाला है। पुलिस के मुताबिक चारों को नेपाली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। इनके पुास से चोरी की ज्वैलरी, कैमरा, मोबाइल, हेड फोन व सात हजार रुपये नकद बरामद हुए।
ये हैं आरोपी
-गौतम जाटव पुत्र कलीराम जाटव निवासी शान्तिनगर ऋषिकेश, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून।
– सानू कुमार उर्फ यश कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी शान्तिनगर, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून मूल पता ग्राम बेरखे थाना स्योहारा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश।
– विजय जाटव उर्फ अजय पुत्र शिवचरण निवासी शान्तिनगर ऋषिकेश, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून।
-विधि विवादित किशोर।
बरामद माल का विवरण
सोने व हीरे की ज्वैलरी वजन लगभग 14 तोला (कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रुपये), सोनी का कैमरा, सोनी का हैडफोन, माईक्रोमैक्स मोबाईल फोन व डिस्को लाईट व 7000 रूपये नगद।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।