चोरी के दो मामले में चार गिरफ्तार, चोरी की कार सहित 68 प्लास्टिक करेट बरामद

देहरादून में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार शातिर को गिरफ्तार कर चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। इनमें दो आरोपियों से चोरी की कार बरामद की गई, वहीं, दो आरोपियों से चोरी की करेट बरामद की गई।
सहसपुर पुलिस के मुताबिक 26 फरवरी को सहारा इण्डस्ट्रीज गेट रामपुर के पास शिव कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी शंकरपुर हूकूतमपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने अपनी कार अल्टो संख्या खड़ी की थी। वापस आकर देखा तो अल्टो कार चोरी हो चुकी थी। इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो शातिर नजर आए। पता चला कि वे जिला बागपत उत्तर प्रदेश के ग्राम नागल थाना छपरौली के रहने वाले हैं। वे परफैक्ट ड्राईविंग स्कूल राजारोड़ में कार चलाना सिखाने का कार्य करते हैं। वर्तमान में फरार हैं।
इस पर पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए बागपत गई। वहां वे गायब मिले। इस पर फिर सूचना मिली कि वे सेलाकुई अपने किराये के मकान में चोरी की गाड़ी के साथ पहुंच रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने धूलकोट तिराहे पर चैकिंग के दौरान उन्हें कार सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम अभय फौजदार उर्फ सोनू पुत्र संजीव कुमार निवासी ग्राम उमरपुर गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और आर्यन पुत्र शरणवीर निवासी ग्राम नागल थाना छपरौली जिला बागतपत उत्तर प्रदेश हैं।

फ्रूट के गोदाम से करेट चुराने के आरोपी गिरफ्तार
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने फल की दुकान के गोदाम से प्लास्टिक की करेट चुराने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की 68 प्लास्टिक की करेट बरामद की गई। तीन मार्च को सन्नववर पुत्र सईद अहमद निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर देहरादून ने चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। बताया कि सब्जी मण्डी विकासनगर से उनके गोदाम से फ्रूट की करेट चोरी हो गई हैं। इस मामले में पुलिस ने करेट चोरी करने वाले मुस्तकीम पुत्र पीरू निवासी धर्मावाला थाना सहसपुर देहरादून व चोरी की करेट खरीदने वाला कबाड़ी इब्राहिम पुत्र पीर मोहम्मद निवासी सहारनपुर रोड हरबर्टपुर निकट पेट्रोल पंप कोतवाली विकासनगर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मुस्तकीम ने बताया कि वह पांच साल से पिकअप वाहन चलाने का काम कर रहा है। उसे मुझे पैसों की जरूरत थी तो करेटे चोरी करने की योजना बनाई। उसने बताया कि चोरी की करेट को उसने कबाड़ी को 2500 रुपये में बेच दिया था।





