हर्षोल्लास से मनाया अखिल गढ़वाल सभा का स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

अखिल गढ़वाल सभा देहरादून का 74वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजपुर विधायक खजान दास एवं डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने किया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धूम रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर सौरभ बहुगुणा, बद्री केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी विजय थपलियाल, पार्षद विमल उनियाल, पार्षद भूपेंद्र कठैत, पार्षद दर्शन लाल बिनजोला, पार्षद मोहन बहुगुणा, पार्षद दिनेश सती का अभिनंदन किया गया। इनके अलावा स्वर्गीय जीत सिंह नेगी जी की 100वीं जयंती पर उनके पुत्र ललित नेगी का सम्मान भी किया। दोनो विधायकों ने सभा को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वाशन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की कड़ी में संगीता ढोंडियाल ने जीत सिंह नेगी जी का लिखा गीत दर्जी दीदा मि खुन तू अगड़ी और अजय जोशी ने उनका लिखा गीत तू होली ऊंची डांडयून मा बीरा, प्रस्तुत किया। कर्नल रोक्स स्कूल डिफेंस कॉलोनी के विद्यार्थियों ने जीतू बगडवाल नृत्य प्रस्तुत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

संगीता ढोंडियाल ने फरमाइश पर ढोल दमाऊ बजीगेना, अजय जोशी ने फ़्यूलड़िया गीत प्रस्तुत किया। सुरभि नेगी ने सांवरि सांवरी गीत पर नृत्य किया। उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट के निर्देशन में सरस्वती विहार की मंडली ने थड्या चौंफला नृत्य प्रस्तुत किया। ड्यून्दी, कैलाश तिवारी ने गीत प्रस्तुत किये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि आने वाले समय मे सभा अपने इंद्रपुर भवन का भी विस्तार करेंगे। महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि अक्टूबर माह में भव्य कौथिग का आयोजन किया जाएगा। निर्मला बिष्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।